दलदल सिवनी में अवैध रूप से चल रहे ट्यूबवेल से बेचा जा रहा पानी , मोहल्ले वासियों को हो रही काफी परेशानी

रायपुर : नगर पालिक निगम जोन क्रमांक 09 (मोचा) में द्वारिका विहार गेट, गली नम्बर 01 दलदल सिवनी में सोहन जंघेल और कालेश्वर पटेल अवैध रूप से चल रहे अपने ट्यूबवेल से प्रति दिन 100 टैंकर सात सौ रूपये प्रति टैंकर की दर से पानी बेच रहे है। जिस कारण पूरे मोहल्ले के अन्य घरों में लगे ट्यूबवेल (बोर) से जल स्तर निचे गिर गया है है , जिसके कारण मोहल्ले में पानी आना बंद हो गया है। दलदल सिवनी के मोहल्ले वासियों को पानी की भारी किल्लतों का सामना करना पड़ रहा है. बता दें की एक उक्त व्यक्तियों के ट्यूबवेल के व्यावसायिक उमयोग से हजारों लोग पानी की समस्या से प्रभावित हो रहे है।
पानी का व्यवसाय लगातार चल रहा है इसके बावजूद नगर निगम प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। इससे आम लोगों को काफी मुश्किलें पेश रही है। पेयजल संकट होने से निगम प्रशासन की इस उदासीनता से गरीब तबके के लोगों को त्राहि झेलनी पड़ रही है । एक समाज के लिए यह विडंबना से और ज्यादा क्या हो सकता है जब खुले आम पानी को बेचा जा रहा है और एक तरफ आम लोग जल संकट से जूझ रहे हैं । यानी जिसके पास पैसा है उसी को पानी मिलेगा । इस मामले की शिकायत पहले भी की जा चुकी है लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।