WAQF AMENDMENT BILL 2024 : वक्फ बिल पर रायशुमारी के लिए संयुक्त संसदीय समिति 5 राज्यों का करेगी दौरा

Date:

WAQF AMENDMENT BILL 2024: Joint Parliamentary Committee will visit 5 states to gather opinion on Waqf Bill

वक्फ बिल पर रायशुमारी के लिए ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी पांच राज्यों की राजधानियों का दौरा करेगी। 9 नवंबर को गुवाहाटी से दौरे की शुरुआत होगी। कमेटी 11 नवंबर को भुवनेश्वर , 12 नवंबर को कोलकाता, 13 नवंबर को पटना और 14 नवंबर को लखनऊ जाएगी। कमेटी के सदस्य इन शहरों में अल्पसंख्यक विभाग, कानून विभाग, अल्पसंख्यक आयोग और वक्फ बोर्ड के साथ बातचीत करेंगे। साथ ही बार काउंसिल समेत अन्य स्टेक होल्डर्स से भी मुलाकात करेंगे।

हालांकि इस दौरे से पहले दिल्ली में 4-5 नवंबर को भी एक बैठक रखी गई है। जिसमें मुस्लिम महिलाओं, शिक्षाविदों, वकीलों और सामाजिक-धार्मिक संगठनों के साथ बातचीत की जाएगी। कमेटी को संसद के शीतकालीन सत्र में अपनी रिपोर्ट पेश करनी है। अब वक्फ पर बनी संयुक्त संसदीय समिति एक हफ्ते में 5 राज्यों का दौरा कर स्टेक होल्डर्स के साथ बैठक करेगी।

वक्फ संशोधन बिल 2024 पर पब्लिक कंसल्टेशन के लिए समिति का ये आखिरी दौरा होगा। इसके चलते संयुक्त संसदीय समिति 9 नवंबर को असम की राजधानी गुवाहाटी से अपना दौरा शुरू करेगी। इसके बाद 11 नवंबर को समिति भुवनेश्वर के ओडिशा का दौरा करेगी।

इसके बाद JPC पश्चिम बंगाल के कोलकाता का रुख करेगी और 12 नवंबर को वहां का दौरा करेगी। फिर JPC बिहार के पटना का दौरा करेगी। इसके बाद वह उत्तर प्रदेश के लखनऊ में 13 नंबर को संयुक्त संसदीय समिति का दौरा होगा। वक्फ के मामलों को सुनने और समझने के लिए समिति का यह आखिरी दौरा होगा। इस दौरे से लौटने के बाद समिति दिल्ली में बैठक कर अपनी फाइनल रिपोर्ट की तैयारी करेगी।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

चौपाटी पर विभागीय टकराव: पुलिस-नगर पालिका में जमीन को लेकर विवाद, TI ने रुकवाया काम

तखतपुर। बिलासपुर जिले के तखतपुर में बनने वाली चौपाटी...

अनिल अंबानी के बेटे अनमोल पर CBI का शिकंजा, 228 करोड़ रुपये के फ्रॉड मामले में दर्ज हुआ FIR

नई दिल्ली। देश के जाने-माने उद्योगपति अनिल अंबानी के...

मेडिकल कॉलेज में रैगिंग कांड: 97 छात्र एक माह के लिए निलंबित, भारी जुर्माना भी लगा

कौशांबी (उप्र)। कौशांबी के स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय (मेडिकल कॉलेज)...