शादी में रोड़ा बने मुंह बोले भाई का गला काट कर किया कत्ल, आरोपी गिरफ्तार

Date:

नई दिल्ली : दिल्ली में रिश्तों के जाल में उलझ इस खूनी कहानी की शुरुआत 17 जुलाई से होती है, जब पुलिस को एक पीसीआर फोन कॉल मिली. इस फोन कॉल में बताया गया कि शाहदरा बस स्टैंड के पास एक शख्स का किसी ने गला काट दिया है. जब तक पुलिस मौका-ए-वारदात पर पहुंचती, कुछ लोगों ने घायल को अस्पताल पहुंचा दिया था. जीटीबी अस्पताल में इस शख्स ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने शख्स की पहचान विजय के तौर पर की है. मृतक विजय के भाई ने दावा किया कि उसके भाई का कत्ल मोनू नाम के एक शख्स ने किया है.

हत्या के इस मामले की जांच के लिए एसएचओ शाहदरा शिवराज सिंह के अलावा एसीपी शाहदरा मुकेश त्यागी ने अपनी टीम के साथ आरोपी की तलाश शुरू कर दी. पुलिस टीम ने घटना के आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज एकत्र किए और जानकारी की. जांच के दौरान टीम को पता चला कि एक मोनू ने तेज धार वाले ब्लेड (पेपर कटर) से मृतक की गर्दन काट दी है. जांच में आगे यह पता चला कि आरोपी मोनू रवि खन्ना के किराए के परिसर में आरआर 14/1 नवीन शाहदरा में रह रहा था. मोनू की तलाश में दिल्ली पुलिस ने इस घर में छापेमारी की तब तक वह फरार हो चुका था. इसी बीच दिल्ली पुलिस को टेक्निकल सर्विलांस के जरिए मोनू की लोकेशन दिल्ली के कृष्णा नगर में मिली जहां से उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

पूछताछ के दौरान आरोपी मोनू ने खुलासा किया कि उसकी सगाई एक लड़की से हुई थी जो मृतक विजय की पड़ोसी थी और जल्द ही उससे शादी करने वाली थी लेकिन मृतक विजय के हस्तक्षेप के कारण यह रिश्ता टूट गया. विजय रिश्ते में लड़की का मुहबोला भाई यानि राखी भाई कहलाता था. जिसके बाद मोनू ने विजय से बदला लेने के लिए उसका कत्ल करने का प्लान बनाया.

प्लान के मुताबिक, 17 जुलाई की शाम लगभग 7.00 बजे शौचालय रहमान बिल्डिंग के पास विजय से मुलाकात की. इसके बाद वे गली में पश्चिम रोहताश नगर के रामायण भवन की ओर गए जहां इस बात को लेकर मोनू और विजय के बीच तीखी नोकझोंक हुई और जिसके बाद मोनू ने जेब में रखे पेपर कटर से विजय उर्फ आलू का गला काट दिया.

मोनू ने आगे खुलासा किया कि उसने शादी टूट जाने का बदला लेने के लिए यह कत्ल किया. जांच के दौरान आरोपी मोनू के इशारे पर अपराध का हथियार यानी पेपर कटर बरामद किया गया है.

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

DELHI BLAST CASE: दिल्ली ब्लास्ट केस में एक और बड़ी सफलता, डॉ. उमर का साथी शोएब गिरफ्तार

DELHI BLAST CASE: दिल्ली ब्लास्ट केस में नेशनल इन्वेस्टिगेशन...