VS ACHUTHANANDAN DEATH : केरल के पूर्व मुख्यमंत्री वी.एस. अच्युतानंदन का 101 वर्ष की उम्र में निधन

VS ACHUTHANANDAN DEATH : Former Kerala Chief Minister VS Achuthanandan dies at the age of 101
तिरुवनंतपुरम, 21 जुलाई 2025। केरल के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ वामपंथी नेता वी.एस. अच्युतानंदन का सोमवार को तिरुवनंतपुरम के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वे 101 वर्ष के थे। अच्युतानंदन ने 2006 से 2011 तक केरल के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया और 2006 में 82 वर्ष की उम्र में CPI(M) को सत्ता में वापसी दिलाई।
राजनीतिक सफर और व्यक्तित्व
‘वीएस’ के नाम से लोकप्रिय अच्युतानंदन 1964 में CPI से अलग होकर CPI(M) बनाने वाले 32 संस्थापकों में से एक थे। वे अपने आदर्शों पर अडिग और निडर नेता माने जाते थे। उनके निजी सचिव ए.जी. शशिधरन नायर ने कहा कि “वीएस कभी किसी से नहीं डरते थे और मुद्दों को पार्टी लाइन से ऊपर उठकर देखते थे।”
शशि थरूर का श्रद्धांजलि संदेश
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि अच्युतानंदन एक महान कम्युनिस्ट नेता और जनता के प्रिय जननेता थे। उनका जीवन साधारण पृष्ठभूमि से उठकर जनसेवा में समर्पित रहने की प्रेरणा देता है।