Trending Nowशहर एवं राज्य

सावन में करें रायपुर के ऐतिहासिक शिवालयों के दर्शन

रायपुर। सावन माह के चौथे दिन रविवार को अवकाश होने पर महादेवघाट के किनारे पिकनिक मनाने लोग परिवार समेत पहुंचेंगे। खारुन नदी में जलस्तर बढ़ जाने से नदी का नजारा देखने भी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है। इसे देखते हुए ऐतिहासिक हटकेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक की विशेष व्यवस्था की गई है। इसके अलावा बूढ़ापारा के बूढ़ेश्वर महादेव, सरोना के कछुआ वाले शिव मंदिर में भी भक्ति गंगा बहेगी। रविवार को जहां शिवलिंग पर सहस्त्रधारा अभिषेक किया जाएगा, वहीं सोमवार को शिवलिंग का मनमोहक श्रृंगार किया जाएगा।

महादेवघाट मंदिर के पं.सुरेश गिरी गोस्वामी ने बताया कि सावन का पहला सोमवार 18 जुलाई को पड़ रहा है। श्रद्धालु सुबह से शाम चार बजे तक जलाभिषेक कर सकेंगे। शाम को शिवलिंग का भांग, धतूरा, बेलपत्र से श्रृंगार किया जाएगा। इससे पूर्व रविवार को सहस्त्राभिषेक किया जाएगा। मंदिर में श्रद्धालु लाइन लगकर प्रवेश कर सकें, इसकी व्यवस्था की जा रही है।

सरोना शिव मंदिर

रिंगरोड से लगे सरोना गांव में कछुआ तालाब वाले शिव मंदिर में भी दर्शन की विशेष व्यवस्था की जा रही है। इस मंदिर में ज्यादातर पति-पत्नी एक साथ दर्शन करने आते हैं और संतान प्राप्ति की मन्नत मांगते हैं।

हटकेश्वरनाथ महादेव मंदिर

खारुन नदी के किनारे महादेवघाट में हटकेश्वरनाथ महादेव मंदिर में दर्शन लाभ लेने के साथ ही श्रद्धालु लक्ष्मण झूला से होकर नदी के उस पार स्थित 20 फीट ऊंचे खारुणेश्वर महादेव का दर्शन करेंगे। नदी में नौकायन का भी आनंद लेंगे।

बूढ़ातालाब का बूढ़ेश्वर मंदिर

बूढ़ातालाब के सामने तिराहे पर ऐतिहासिक बूढ़ेश्वर मंदिर का नाम बूढ़ा तालाब के नाम पर रखा गया है। यहां भी जलाभिषेक करने श्रद्धालुओं को लाइन में लगना पड़ेगा। इसके अलावा टिकरापारा स्थित नरहरेश्वर मंदिर, मठपारा स्थित नीलकंठेश्वर, मोतीबाग स्थित बाबा बैजनाथ की 51 फीट ऊंची प्रतिमा का दर्शन करने भी श्रद्धालु पहुंचेंगे।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: