VIRAL CHAT: Obscene chat of IAS and BJP MP went viral.. created a stir
भोपाल। मध्य प्रदेश से चौकाने वाली खबर सामने आयी है. मध्य प्रदेश के भोपाल जिले के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी का कथित अश्लील चैट्स खूब वायरल हो रहा है. वहीँ मध्य प्रदेश के खरगोन/बड़वानी से भाजपा सांसद गजेंद्र सिंह पटेल के कथित अश्लील चैट्स वायरल हुआ है.
IAS P. Narhari पोर्न, चैट वायरल
पहला मामला प्रदेश के सचिव सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के आईएएस अधिकारी पी नरहरि का है. जहाँ उनके नाम से किसी महिला अधिकारी के बीच वाट्सएप पर अश्लील बातचीत का चैट काफी वायरल हो रहा है. चैट की स्क्रीन शॉट में आईएएस अधिकारी के नाम से मोबाइल नंबर सेव है और डीपी में अधिकारी की फोटो भी लगाई हुई है. चैट में अधिकारी द्वारा महिला के लिए स्वीटी जैसे शब्द का इस्तेमाल किया है. बताया जा रहा है जिस महिला के साथ अश्लील चैटिंग की गयी है जिस महिला के वह भी उक्त वरिष्ठ आईएएस अधिकारी के विभाग में पदस्थ है. मामले की जानकारी सामने आने के बाद आइएएस पी नरहरि ने बुधवार को भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र से शिकायत की. शिकयत में कहा गया है कि जो चैट वायरल हो रही है, वह फॉल्स है. इसे क्रिमिनल इंटेंशन के साथ बनाया गया है.
वहीँ महिला आईएएस अधिकारी ने भी इस मामले की शिकायत दर्ज कराइ है. पुलिस कमिश्नर हरि नारायण चारी मिश्र ने मामले में शिकायत के बाद संज्ञान लिया और जांच के आदेश दिये.पुलिस कमिश्नर ने मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी है. पुलिस अधिकारी का कहना है जल्द ही जांच के बाद अपराधियों को गिरफ्तारी की जाएगी.
भाजपा सांसद गजेंद्र का अश्लील चैट –
दूसरा मामला खरगोन से भाजपा सांसद गजेंद्र सिंह पटेल का है. किसी व्यक्ति ने सांसद गजेंद्र सिंह पटेल की फेक प्रोफाइल आईडी बनाई। उसके बाद सांसद के नाम से किसी लड़की से अश्लील चैट किये उसके बाद चैट को शेयर कर दिया. अंजड़ भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष नरेंद्र पाटीदार ने सांसद की फेक प्रोफाइल आईडी पर शेयर किए गए अश्लील चैट की स्क्रीन शॉट लेकर व्हाट्सएप ग्रुप में वायरल कर दी. सांसद ने इसकी शिकायत पुलिस से की है.
सांसद का कहना है कि यह आईडी उनकी नहीं है. किसी ने बदनाम करने की कोशिश की है. शिकायत के बाद गुरुवार को इस मामले में नरेंद्र पाटीदार के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इतना ही नहीं नरेंद्र पाटीदार को पद से हटा दिया है. साथ ही मामले की छानबीन की जा रही है के ये आयी किसने बनाई और किसकी है. साइबर टीम इस मामले की जांच कर रही है.