Trending Nowशहर एवं राज्य

तेंदूपत्ता तोड़ने गए ग्रामीण की करंट लगने से मौत, बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप

रायपुर. नारायणपुर और बालोद में गुरुवार को तेंदूपत्ता तोड़ने के दौरान हादसा हो गया. जिसमें पहला मामला नारायणपुर का है. यहां बिजली विभाग की लापरवाही ने एक ग्रामीण की जान ले ली. बाकुलाही गांव में 33 KV विद्युत तार की चपेट में आने से एक ग्रामीण की मौत हो गई. ग्रामीण तेंदूपत्ता बांधने के लिए पेड़ पर चढ़कर रस्सी की कटाई कर रहा था. इस दौरान करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई.बताया जा रहा है कि पहले भी पेड़ में करंट आने की मौखिक शिकायत की गई थी. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इस पर ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और विद्युत विभाग की टीम ने शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पूरा मामला कुकड़ाझोर थाना क्षेत्र का है.

advt----
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: