VIJAY RALLY STAMPEDE : विजय की रैली में भगदड़, 39 की मौत – जांच आयोग गठित, मुआवजे का ऐलान

Date:

VIJAY RALLY STAMPEDE : Stampede at Vijay Rally, 39 dead – Commission of Inquiry formed, compensation announced

नई दिल्ली। तमिलनाडु के करूर में शनिवार शाम एक्टर-नेता थलपति विजय की रैली में मची भगदड़ ने बड़ा हादसा रूप ले लिया। सीएम एम.के. स्टालिन के मुताबिक अब तक 39 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें 16 महिलाएं और 10 बच्चे शामिल हैं। 51 लोग ICU में भर्ती हैं और मरने वालों की संख्या और बढ़ने की आशंका है।

कैसे हुआ हादसा?

पुलिस ने विजय की रैली के लिए 10 हजार लोगों की अनुमति दी थी, लेकिन 50 हजार से ज्यादा लोग पहुंच गए।

कार्यक्रम स्थल 1.2 लाख स्क्वायर फीट का था, जहां भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

विजय 6 घंटे देर से पहुंचे। इसी दौरान 9 साल की बच्ची के गुम होने की घोषणा मंच से हुई, जिसके बाद भीड़ बेकाबू हो गई।

धक्का-मुक्की में कई लोग गिर पड़े, बच्चों और महिलाओं को कुचलते हुए भगदड़ फैल गई।

न तो पुलिस और न ही वॉलंटियर्स भीड़ संभालने में मौजूद थे।

CM स्टालिन का ऐक्शन

हादसे के बाद स्टालिन ने रात को ही हाईलेवल मीटिंग बुलाई और करूर पहुंचे।

अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात की और मृतकों के परिजनों को श्रद्धांजलि दी।

उन्होंने जस्टिस अरुणा जगदीसन की अध्यक्षता में जांच आयोग गठित किया है।

मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपए और घायलों को 1 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान किया।

विजय का रुख

हादसे के बाद विजय सीधे चेन्नई रवाना हो गए, न ही अस्पताल पहुंचे और न ही घायलों से मिले।

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा “मेरा दिल टूट गया है। करूर हादसे में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति संवेदना। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं।”

पहले भी हुआ था अव्यवस्था का आलम

शनिवार सुबह विजय की नमक्कल रैली में भी भीड़ काबू से बाहर हो गई थी।

वे तय वक्त से 6 घंटे देर से पहुंचे, इस बीच भूखे-प्यासे लोग धूप में बेहाल हो गए और कई महिलाएं घायल हुईं।

विजय और राजनीति

विजय ने 2 फरवरी 2024 को अपनी पार्टी TVK (तमिऴगा विट्रि कझगम) लॉन्च की थी।

2026 विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है और राज्यभर में रैलियां कर रहे हैं।

वे खुद को डीएमके सरकार का सबसे बड़ा विपक्षी चेहरा पेश कर रहे हैं।

सेलिब्रिटीज के कार्यक्रमों में भगदड़ के पिछले उदाहरण

बेंगलुरु (जुलाई 2025) : RCB की जीत के जश्न में 11 की मौत।

हैदराबाद (दिसंबर 2024) : अल्लू अर्जुन के कार्यक्रम में महिला की मौत।

केरल (2018) : दुलकर सलमान के इवेंट में एक की मौत।

तेलंगाना (2013) : जूनियर NTR के म्यूजिक लॉन्च में भगदड़ से एक मौत।

करूर हादसे ने एक बार फिर भीड़ प्रबंधन और सेलिब्रिटी आयोजनों में सुरक्षा इंतज़ामों पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG ACCIDENT NEWS : रेफर मरीज ले जा रही एंबुलेंस खड़ी ट्रक से टकराई, EMT गंभीर रूप से घायल

CG ACCIDENT NEWS: मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी। जिले के नेशनल हाईवे...

Bihar Election: तेजस्वी के नाम पर कांग्रेस ने भरी हामी…

Bihar Election:  पटना । बिहार में आगामी चुनाव को...