Trending Nowशहर एवं राज्य

छात्राओं के साथ नाचते शिक्षक का वीडियो वायरल, सस्पेंड

रायपुर। शिक्षकों का शराब के नशे में स्कूल पहुंचना छत्तीसगढ़ में आम बात हो गई है।‌ ऐसा ही एक वाक्या 15 अगस्त को सामने आया जिसमें नशे में धुत्त शिक्षक छात्राओं के साथ नाचते नजर आए। इसका वीडियो भी जमकर वायरल हुआ। इसे देख अभिभावकों में काफी आक्रोश था, जिसके बाद शिक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है। पूरा मामला अंबिकापुर का है। बता दें कि शिक्षक उमेश नेताम प्राशा तिरकेजा में पदस्थ हैं। पहले भी उनके खिलाफ इस तरह की शिकायतें सामने आई थीं। विभाग ने तब उन पर कोई कार्रवाई नहीं की थी। इस बार अभिभावकों ने मोर्चा खोलकर कार्रवाई की मांग की, जिसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया है।

Share This: