chhattisagrhTrending Now

श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के भाई का वीडियो वायरल: दम्पति से मारपीट करते आ रहें नजर , FIR दर्ज

कोरबा। छत्तीसगढ़ की उर्जाधानी से वायरल वीडियो ने सत्ता की गर्मी की ओर इशारा किया है, क्योंकि मामला उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के भाई कौशल देवांगन से जुड़ा है. मंत्री के भाई का एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह एक दम्पति से मारपीट करता हुआ नजर आ रहा है. मारपीट का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया. यह भी पढ़ें : टूटा सपना : छत्तीसगढ़ को नहीं मिली 39वें नेशनल गेम्स की मेजबानी, IOA ने मेघालय को सौंपी जिम्मेदारी…

दरअसल मामला कोरबा के दर्री थाना क्षेत्र का है. गोपालपुर निवासी अजय सोनी और उनकी पत्नी लता देवी की ओर से दर्ज शिकायत में बताया गया कि दोनों पति-पत्नी जब घर पर थे, तभी स्थानीय मंत्री का भाई कौशल देवांगन अपने दो साथियों के साथ पहुंचा, और घर के आंगन में ही गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी.

यह पूरा घटनाक्रम आंगन के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि कौशल देवांगन अजय को थप्पड़ जड़ रहा है. इस पर लता देवी ने जब बीच-बचाव किया तो उसे भी थप्पड़ जड़ दिया. इस मामले में एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने कहा कि दर्री थाने में कौशल देवांगन के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. वहीं मामले में उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने कहा कि यदि मेरे परिवार का सदस्य हो, तब भी कानून अपना काम करेगा कानून सब के लिए है.

advt_003_feb2025
advt_002_feb2025
Share This: