Trending Nowशहर एवं राज्य

VIDEO : नाजिया खान (सनातनी) पर जानलेवा हमला, X पर वीडियो पोस्ट कर लगाई मदद की गुहार

VIDEO: Deadly attack on Nazia Khan (Sanatani), posted video on X and requested for help

नई दिल्ली। निर्भीक भारतीय, भाजपा अल्पसंख्यक नेता, राज्य समिति सदस्य (हथकरघा एवं बुनकर प्रकोष्ठ), राष्ट्रीय पर्यवेक्षक (मजदूर प्रकोष्ठ) और खान लीगल सॉलिसिटर फर्म की अध्यक्ष नाजिया खान पर जानलेवा हमला हुआ है। इस घटना के बाद उन्होंने X (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो पोस्ट कर मदद की गुहार लगाई है।

हमले के बाद भावुक हुईं नाजिया, वीडियो में बयां किया दर्द

नाजिया खान ने वीडियो में बताया कि उनकी जान को गंभीर खतरा है और उन पर हमला किया गया है। उन्होंने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार से न्याय और सुरक्षा की मांग की है।

पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां

नाजिया खान हिंदू संस्कृति और सनातन धर्म को लेकर मुखर रही हैं। उन्होंने कई बार सनातन धर्म की रक्षा और सामाजिक मुद्दों पर बेबाक राय रखी है। इससे पहले भी उन्हें धमकियां मिल चुकी थीं, लेकिन इस बार उन पर सीधा हमला हुआ है, जिससे उनकी सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।

 

birthday
Share This: