
रायपुर। लगभग छह घंटे का प्रवास के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी जब शाम पौने छह बजे रायपुर से दिल्ली रवाना हुए तो काफी खुश थे। छत्तीसगढ़ सरकार के कामकाज को उन्होने साइंस कालेज मैदान में परख लिया। सत्ता व संगठन के साथ आम लोगों का जुड़ाव यहां पर देखकर वे काफी खुश हुए। विमान में सवार होने से पहले उन्होने हाथ जोड़कर उपस्थितजनों का अभिवादन किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उन्हे विमान तक छोडऩे गए थे।