Trending Nowशहर एवं राज्य

VANDE BHARAT TRAIN : प्रधानमंत्री मोदी ने सिकंदराबाद से नई वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

VANDE BHARAT TRAIN: Prime Minister Modi flagged off the new Vande Bharat train from Secunderabad

डेस्क। रेलवे वंदे भारत ट्रेन की संख्या को बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रहा है. आज शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी ने सिकंदराबाद से नई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये ट्रेन सिकंदराबाद-तिरुपति रूट पर दौड़ेगी। सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस के जरिए आईटी सिटी हैदराबाद और धार्मिक स्थल तिरुपति को जोड़ा जा रहा है। इससे हैदराबाद से तिरुपति जाने वाले श्रद्धालुओं तो जल्दी आने जाने में मदद मिलेगी। यह ट्रेन हफ्ते में 6 दिन यानी केवल मंगलवार को छोड़कर बाकी सभी दिन चलेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह ट्रेन 77.73 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड से चलेगी। सुबह 6 बजे सिकंदराबाद से चलकर यह दिन में 14.30 मिनट पर तिरुपति पहुंचेगी। वहीं तिरुपति से 15.15 मिनट पर चलकर यह 23.45 मिनट पर सिकंदराबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन नलगोंडा, गुंटूर, ओंगोल और नेल्लोर स्टेशनों पर रुकेगी।

Share This: