Vande Bharat Express: कल छत्तीसगढ़ को मिलेगा दूसरा वंदे भारत एक्सप्रेस, पीएम मोदी वीडियो कॉन्फेंसिंग के जरिए दिखाएंगे हरी झंडी
Vande Bharat Express: रायपुर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 16 सितंबर को रायपुर (दुर्ग)-विशाखपट्टणम वंदे भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन ने यह जानकारी दी है। जानकारी के मुताबिक, 16 सितंबर को रायपुर स्टेशन से उद्घाटन स्पेशल के रूप में वंदेभारत स्पेशल समय-सारणी के अनुसार चलेगी।
इसी तरह 20 सितंबर से दुर्ग-विशाखपट्टणम-दुर्ग वंदे भारत एक्सप्रेस अपने नियमित समय-सारणी के अनुसार चलेगी। इस ट्रेन में 16 कोच शामिल हैं। गाड़ी संख्या 20829/20830 दुर्ग-विशाखपट्टणम-दुर्ग वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सेवा सप्ताह में 6 दिन (गुरुवार को छोड़कर) दोनों छोर से संचालित की जाएगी। 16 सितंबर को यह ट्रेन उद्घाटन स्पेशल के रूप में स्पेशल समय-सारणी के अनुसार चलाई जाएगी। 20 सितंबर से ट्रेन नं. 20829/20830 दुर्ग-विशाखपट्टणम-दुर्ग वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन अपने नियमित समय-सारणी के अनुसार चलेगी।