Trending Nowशहर एवं राज्य

VAISHNO DEVI YATRA : अचानक रोकी गई वैष्णो देवी यात्रा ..

VAISHNO DEVI YATRA: Vaishno Devi Yatra suddenly stopped..

जम्मू कश्मीर। देश में इन दिनों हो रही बारिश ने एक तरफ जहां कई स्थानों पर तबाही मचाई हुई है तो वहीं शिवालयों और माता के मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी हुई है। इसी कड़ी में वैष्णो देवी यात्रा रोकी गई है। दरअसल, यात्रा मार्ग में आग लगने के चलते यात्रा रोकने की वजह बताई जा रही है

मिली जानकारी के मुताबिक, वैष्णो देवी मार्ग में स्थित दो दुकान में आग लग गई। आग की तेज लपटे देख श्रद्धालु सहम गए। सूचना मिलते ही मौके पर कटरा पुलिस और CRPF पहुंची हुई है और आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। हालांकि, दुकान बंद होने से किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है।

बीते 3 अगस्त को 27 हजार श्रद्धालुओं ने मां वैष्णो देवी के दर्शन किए। 4 अगस्त (रविवार) को दोपहर 3 बजे तक 14,800 श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया और मां वैष्णो देवी भवन की ओर रवाना हो चुके थे। श्रद्धालुओं का आना लगातार जारी है। इधर, श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान पूरी सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: