chhattisagrhTrending Now

शाला प्रवेशोत्सव में उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा ने बच्चों को दिया ज्ञान का संदेश

आज माना बस्ती स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला में आयोजित शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में उत्तर विधानसभा के लोकप्रिय विधायक श्री पुरंदर मिश्रा विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए शिक्षा, अनुशासन और संस्कार का महत्व समझाया।

उन्होंने कहा— “ज्ञान ही सबसे बड़ा धन है। अच्छे संस्कार, बड़ों का सम्मान, और समय पर पढ़ाई—ये तीन चीजें जीवन में सफलता की कुंजी हैं। हर बच्चा अपने लक्ष्य को पहचानकर मेहनत से उसे हासिल कर सकता है।”

इस अवसर पर विद्यालय द्वारा तैयार की गई प्रेरणादायक पुस्तक ‘ज्ञान वाटिका’ का विमोचन भी किया गया।
साथ ही बच्चों और अभिभावकों के साथ मिलकर वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।

कार्यक्रम में विधायक श्री मोतीलाल साहू, आरडीए अध्यक्ष श्री नंदे साहू, अन्य जनप्रतिनिधि, शिक्षकगण, अभिभावक और बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Share This: