Trending Nowशहर एवं राज्य

US RECESSION : मूडीज की चेतावनी, ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी से कारखाने बदहाल …

US RECESSION : Moody’s warning, factories in dire straits due to Trump’s tariff policy…

वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति जहां दुनियाभर के देशों पर टैरिफ बम बरसा रहे हैं, वहीं ग्लोबल रेटिंग एजेंसी मूडीज ने अमेरिका की अर्थव्यवस्था को लेकर बड़ा अलर्ट जारी किया है। मूडीज की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका गंभीर मंदी की कगार पर है और देश की अर्थव्यवस्था का एक तिहाई हिस्सा पहले से ही संकट से जूझ रहा है।

रॉयटर्स की रिपोर्ट में भी मंदी के खतरे के संकेत मिल रहे हैं। अगस्त 2025 में अमेरिका का मैन्युफैक्चरिंग PMI घटकर 48.7 पर आ गया है, जो ‘US Great Recession’ के समय से भी बदतर बताया गया है।

विशेषज्ञों का कहना है कि ट्रंप प्रशासन के आयात शुल्कों (टैरिफ) ने देश के विनिर्माण क्षेत्र की स्थिति बिगाड़ दी है। लगातार छठे महीने फैक्ट्रियों में तेज गिरावट दर्ज की गई है। कई मैन्युफैक्चरर्स ने मौजूदा कारोबारी माहौल को महामंदी से भी खराब करार दिया है।

अर्थशास्त्रियों के अनुसार, टैरिफ पॉलिसी फायदे की बजाय अमेरिकी अर्थव्यवस्था को गहरे नुकसान की ओर धकेल रही है।

 

 

Share This: