US ISRAEL AIRCRAFT LAND IN INDIA : भारत में अचानक सैन्य हलचल ! जयपुर एयरबेस पर उतरा अमेरिकी वायुसेना का विमान, इज़रायली सैन्य विमान पहले ही पहुंच चुके थे …

US ISRAEL AIRCRAFT LAND IN INDIA : Sudden military movement in India! US Air Force plane landed at Jaipur airbase, Israeli military planes had already arrived…
जयपुर/नई दिल्ली, 25 अप्रैल 2025। US ISRAEL AIRCRAFT LAND IN INDIA भारत में अचानक अंतरराष्ट्रीय सैन्य गतिविधियों में इजाफा देखने को मिला है, जब यूएसए एयर फोर्स का एक विमान कुछ देर पहले जयपुर एयरबेस पर उतरा। इससे कुछ ही घंटे पहले इज़रायली सैन्य विमान भी भारत पहुंचे थे, जिससे सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं और राजनीतिक हलकों में भी चर्चाएं तेज़ हो गई हैं।
US ISRAEL AIRCRAFT LAND IN INDIA सूत्रों के मुताबिक, अमेरिकी वायुसेना का यह विमान C-17 ग्लोबमास्टर या उससे मिलते-जुलते बड़े सैन्य परिवहन विमान जैसा बताया जा रहा है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हुई है। विमान ने राजस्थान के जयपुर एयरबेस पर शाम करीब 6:30 बजे लैंडिंग की, जिसके बाद से सुरक्षा बलों की गतिविधियां बढ़ गई हैं।
US ISRAEL AIRCRAFT LAND IN INDIA इसी तरह इज़रायली सैन्य विमान के भारत में पहुंचने की खबर भी कुछ घंटे पहले सामने आई थी, जिसने इन गतिविधियों को और रहस्यमयी बना दिया है। इन दोनों देशों का भारत के साथ सामरिक और रक्षा सहयोग पहले से है, लेकिन एक ही दिन में दोनों देशों की सैन्य मौजूदगी कई सवाल खड़े कर रही है।
क्या कहता है रक्षा विश्लेषण? –
विशेषज्ञ मानते हैं कि यह गतिविधि संभावित रूप से भारत, अमेरिका और इज़राइल के बीच चल रहे त्रिपक्षीय सैन्य अभ्यास, सुरक्षा सहयोग या खुफिया सूचनाओं के आदान-प्रदान का हिस्सा हो सकती है। हालांकि वर्तमान में जम्मू-कश्मीर में बढ़ते आतंकी हमलों और सीमा पर तनाव को देखते हुए कोई विशेष मिशन भी कारण हो सकता है।
सरकार की चुप्पी –
भारत सरकार या रक्षा मंत्रालय की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। न ही ये स्पष्ट हुआ है कि इन विमानों में सैन्य अधिकारी, उपकरण या कोई विशेष सामग्री लाई गई है।
US ISRAEL AIRCRAFT LAND IN INDIA स्थिति पर नजर बनाए रखी जा रही है। अगर यह रणनीतिक साझेदारी या खुफिया मिशन से जुड़ा है, तो आने वाले घंटों में कोई बड़ा खुलासा हो सकता है।