Trending Nowशहर एवं राज्य

नगरीय निकाय चुनाव… भिलाई समेत 15 निकायों में चुनाव कांग्रेस-8, भाजपा-6 पर काबिज… उम्मीद्वारों की सूची दो-तीन दिन में, कांग्रेस की बैठक कल…

नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। दिसंबर में प्रदेश के चार नगर निगमों समेत 15 निकायों में चुनाव होेने हैं। फिलहाल कांग्रेस के पास 8 तो भाजपा के पास 6 मेयर या अध्यक्ष हैं जबकि रिसाली नगर निगम में पहली बार चुनाव होने जा रहे हैं।

जिन निकायों में चुनाव होने हैं उनमें चार नगर निगम- बीरगांव, भिलाई, भिलाई-चरोदा और रिसाली तथा पांच नगर पालिका सारंगढ़, चर्चा, बैकुंठपुर, शिवपुर जामुल, खैरागढ़ तथा छह नगर पंचायत- भोपालपट्टनम प्रेमनगर, नरहरपुर, कोंटा, भैरमगढ़ तथा मारो शामिल हैं। इनमें से बीरगांव, भिलाई-चरौदा, सारंगढ़, प्रेमनगर, नरहरपुर और भैरमगढ़ शामिल है जबकि भिलाई नगर, जामुल, बैकुंठपुर, शिवपुर चरचा, खैरागढ़, मारो, कोंटा और भोपालपटनम में कांग्रेस के मेयर या अध्यक्ष हैं। जबकि रिसाली में पहली बार चुनाव होने जा रहा है। 3 दिसंबर तक नामांकन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

चुनाव समिति घोषित, प्रचार की कमान डहरिया के जिम्मे
निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस ने चुनाव समिति के साथ ही चुनाव प्रचार समिति भी घोषित कर दी है। चुनाव समिति में पुनिया, मरकाम, भूपेश बघेल,चंदन यादव, सप्तगिरि उल्का, टीएस सिंहदेव, ताम्रध्वज साहू, रविन्द्र चौबे, डहरिया, मो अकबर, टेकाम, कवासी लखमा, रुद्र कुमार, अनिला भेड़िया, रामगोपाल, रविघोष,चंद्रशेखर शुक्ला, गिरीश देवांगन, फूलोदेवी नेताम, सुशील शुक्ला, अरुण ताम्रकार, पूर्णचन्द्र पाढ़ी, नीरज पांडे आदि सदस्य होंगे। इसी तरह चुनाव प्रचार समिति की कमान नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया संभालेंगे। जबकि ताम्रध्वज साहू, टीएस सिंहदेव, रविन्द्र चौबे, मो अकबर, प्रेमसाय सिंह, कवासी लखमा, अमरजीत भगत, गुरु रुद्र कुमार, अनिला भेड़िया, उमेश पटेल, दीपक बैज, ज्योत्स्ना महंत, रामगोपाल अग्रवाल, रवि घोष, चन्द्रशेखर शुक्ला, गिरीश देवांगन, फूलोदेवी नेताम, अरुण ताम्रकार, पूर्ण चन्द्र पाढ़ी, नीरज पांडे, सत्यनारायण शर्मा, देवेंद्र यादव, उत्तरी जांगड़े, सुशील आनंद शुक्ला, दिलीप लहरिया, दिलीप षाड़ंगी आैर गोरे लाल बर्मन को सदस्य बनाया गया है।

भाजपा की समिति बनी; मोती रायपुर, पांडेय दुर्ग के संयोजक
प्रत्याशी चयन के लिए भाजपा ने रायपुर व दुर्ग संभाग के लिए चयन समिति बनाई है। सांसद संतोष पांडेय को दुर्ग और मोतीलाल साहू को रायपुर संभाग का संयोजक बनाया गया है। समिति में रायपुर में मोतीलाल के साथ पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, सांसद सुनील सोनी, पूर्व मंत्री राजेश मूणत, संजय श्रीवास्तव, देवजी पटेल, राजीव अग्रवाल व नंदे साहू को सदस्य बनाया गया है।

इसी तरह दुर्ग में पांडेय के साथ राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय, सांसद विजय बघेल, पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय, उषा टावरी, विधायक विद्यारतन भसीन, पूर्व विधायक सांवला राम डाहरे, जागेश्वर साहू और राकेश पांडेय को सदस्य बनाया गया है। जिले स्तर पर तीन नामों का पैनल आएगा। इस आधार पर एक प्रत्याशी का चयन किया जाएगा। बता दें कि प्रत्याशी चयन के लिए भाजपा लगातार बैठकें कर रही है। सभी नगरीय निकायों के प्रभारी व संगठन प्रभारियों को दो दिन धुआंधार बैठकें कर प्रत्याशियों के नाम देने के लिए कहा गया है, जिससे 30 नवंबर तक प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया जा सके।

Advt_07_002_2024
Advt_07_003_2024
Advt_14june24
july_2024_advt0001
Share This: