ED RAID BHUPESH BAGHEL : “कोरबा में कोयला का पैसा खाए हो, हिसाब तो देना पड़ेगा” – धर्मजीत सिंह का विपक्ष पर तंज

ED RAID BHUPESH BAGHEL : “You have embezzled coal money in Korba, you will have to give an account” – Dharmjit Singh taunts the opposition
रायपुर। ED RAID BHUPESH BAGHEL कोयला लेवी घोटाले और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई को लेकर सोमवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। विपक्षी विधायकों ने राज्य सरकार पर बदले की कार्रवाई का आरोप लगाते हुए “ईडी के नाम पर डराना बंद करो” जैसे नारे लगाए और नियमों की अवहेलना करते हुए गर्भगृह में प्रवेश कर गए। विधानसभा के नियमों के अनुसार गर्भगृह में प्रवेश करना स्वत: निलंबन का कारण बनता है, लेकिन इसके बावजूद विपक्षी सदस्य सदन के भीतर नारेबाजी करते रहे।
धर्मजीत सिंह और अजय चंद्राकर की कड़ी प्रतिक्रिया –
ED RAID BHUPESH BAGHEL तखतपुर के विधायक धर्मजीत सिंह ने कड़े शब्दों में विपक्ष की आलोचना करते हुए कहा, “कोरबा में कोयला का पैसा खाए हो, हिसाब तो देना पड़ेगा। ईडी आ रही है तो तकलीफ क्यों हो रही है?”
वहीं, विधायक अजय चंद्राकर भी विपक्ष की गैर जिम्मेदाराना भूमिका पर नाराज दिखे। उन्होंने कहा, “विपक्ष अपनी भूमिका का निर्वहन जिम्मेदारी से नहीं कर रहा है। नियमों के तहत अपनी बात रखने के बजाय कांग्रेस सिर्फ हंगामा कर रही है।”
विधानसभा अध्यक्ष की समझाइश भी बेअसर –
ED RAID BHUPESH BAGHEL विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने भी विपक्षी सदस्यों को समझाने की कोशिश की। उन्होंने कहा, “प्रश्नकाल विधानसभा का महत्वपूर्ण सत्र होता है, जिसे सुचारु रूप से चलाना हम सबकी जिम्मेदारी है। शून्यकाल में सभी को पर्याप्त समय मिलेगा अपनी बात रखने का, इसलिए प्रश्नकाल बाधित न करें।”
हालांकि, विधानसभा अध्यक्ष की समझाइश का कोई असर विपक्षी सदस्यों पर नहीं पड़ा और वे ईडी की कार्रवाई के विरोध में लगातार नारेबाजी करते रहे।
सियासी गर्माहट तेज –
कोयला लेवी घोटाले को लेकर पहले से ही सियासी पारा चढ़ा हुआ था, और सोमवार का विधानसभा सत्र इस आग में घी डालने का काम कर गया। राज्य की सियासत में इस मामले ने राजनीतिक दलों के बीच तल्खी को और बढ़ा दिया है।