UPPSC PCS 2022 FINAL RESULT : पीसीएस के फाइनल रिजल्ट में 364 अभ्यर्थी को मिली सफलता

UPPSC PCS 2022 FINAL RESULT: 364 candidates got success in PCS final result
रायपुर डेस्क। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) 2022 का परिणाम घोषित कर दिया गया है। पीसीएस 2022 के तहत मौजूद कुल 383 रिक्तियों के सापेक्ष कुल 364 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। जिन अभ्यर्थियों ने यूपीपीएससी पीसीएस 2022 के साक्षात्कार में भाग लिया हो वे अपना रिजल्ट लोक सेवा आयोग की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
लोक सेवा आयोग की ओर से जारी सूचना के अनुसार, 9 फरवरी 2023 को घोषित पीसीएस 2022 मुख्य परीक्षा के परिणाम के आधार पर साक्षात्कार के लिए 1071 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए थे। इन अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 20 फरवरी से 21 मार्च 2023 तक हुआ जिनमें 23 अभ्यर्थी अनुपस्थित भी रहे।
यूपी पीसीएस 2022 के लिए एसडीएम के 39, डिप्टी एसपी के 93, बीडीओ के 36, नायब तहसीलदार के 34 और बीएसए के 13 पदों समेत 30 प्रकार के कुल 383 पदों के लिए मुख्य परीक्षा में सफल 1070 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार आयोग में 20 फरवरी से 21 मार्च तक आयोजित किया गया था। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष संजय श्रीनेत ने पूर्व में जानकारी दी थी कि पीसीएस का परिणाम 15 अप्रैल तक जारी कर दिया जाएगा। पीसीएस 2022 की प्रारंभिक परीक्षा के लिए 602974 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था। 12 जून 2022 को आयोजित हुई प्रारंभिक परीक्षा में 329310 अभ्यर्थी शामिल हुए थे।