अन्य समाचार

सोशल मीडिया में नकली पिस्तौल दिखाकर फोटो अपलोड करना युवक को पड़ा भारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

बलौदाबाजार। आजकल सोशल मीडिया का उपयोग हर व्यक्ति कर रहा है, लेकिन इसकी लापरवाही कभी-कभी गंभीर परिणाम ला सकती है। ऐसा ही मामला बलौदाबाजार के इंदिरा कॉलोनी में सामने आया है। दीपक वर्मा नाम के युवक को इंस्टाग्राम पर नकली पिस्तौल दिखाकर फोटो अपलोड करना भारी पड़ गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है।

इंस्टाग्राम पर नकली पिस्तौल के साथ की फोटो अपलोड

दीपक वर्मा ने लगभग दो वर्ष पहले इंस्टाग्राम पर नकली पिस्तौल के साथ अपनी तस्वीरें अपलोड की थीं। दीपक ने ये तस्वीरें लोगों को भयभीत करने और सोशल मीडिया पर अपनी एक विशेष छवि बनाने के उद्देश्य से डाली थीं। इस तरह के कृत्य से समाज में भ्रांति फैलाने और भय का माहौल बनाने का प्रयास किया गया।

साइबर सेल बलौदा बाजार ने दीपक वर्मा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर नजर रखी और आज बुधवार को उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दीपक ने माना कि वह अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर रौब जमाने और खुद को खास दिखाने के लिए डाल रहा था। पुलिस ने दीपक से नकली पिस्तौल जप्त की और उसे प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत सिटी कोतवाली में बंद कर दिया।

 

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: