यूपी STF की कार्रवाई, शाहजहांपुर में 1 लाख के इनामी शाहनूर का एनकाउंटर, दर्ज था 32 केस
![](https://khabarchalisa.com/wp-content/uploads/2024/07/sfvc.jpg)
शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में यूपी एसटीएफ की बरेली यूनिट ने बड़ी कार्रवाई की है। लूट, हत्या, बलवा, डकैती समेत 32 मुकदमों में नामजद इनामी हिस्ट्रीशीटर शाहनूर उर्फ शानू बुधवार देर रात मुठभेड़ में मारा गया। यूपी एसटीएफ की बरेली यूनिट की ओर से कार्रवाई की गई है। शानू के खिलाफ मुरादाबाद और संभल में कार्रवाई की गई है। बरेली एसटीएफ इकाई ने शानू को मदनापुर क्षेत्र में घेरा था। उसको गिरफ्तार करने की तैयारी थी। लेकिन, शानू ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में एसटीएफ की टीम ने भी फायरिंग शुरू कर दी। एसटीएफ की जवाबी कार्रवाई में शानू घायल हो गया। इसके बाद उसे पकड़ा गया। एसटीएफ शानू को लेकर अस्पताल पहुंची। राजकीय मेडिकल में इलाज के दौरान बुधवार-गुरुवार की रात एक बजे डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
एसटीएफ कर रही थी पड़ताल
संभल निवासी शाहनूर उर्फ शानू लगातार अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा था। एसटीएफ ने बताया कि शाहनूर पर गैंगस्टर के तहत कार्रवाई हो चुकी थी। उसकी हिस्ट्रीशीट भी खोली गई थी। हयातनगर, असमौली, नखासा, बहजोई, बनियाठेर आदि थानों के शानू के खिलाफ 32 केस दर्ज था। इसके बाद भी वह लगातार अपराध कर रहा था। मैनाठेर थाने में दर्ज केस में फरार होने को लेकर शानू के खिलाफ 4 मई को एक लाख का इनाम घोषित किया गया।
एक लाख का इनाम घोषित होने के बाद एसटीएफ ने उसकी तलाश शुरू की। सूचना तंत्र को एक्टिव किया गया। बुधवार रात को सूचना मिली कि शाहनूर और उसके साथी मदनापुर इलाके में है। सूचना के आधार पर एसटीएफ टीम ने उसे घेरा। एसटीएफ को देखकर वह फायरिंग करने लगा। एसटीएफ टीम ने भागते शानू पर जवाबी कार्रवाई की।
गोली लगते ही गिरा शानू
एसटीएफ की ओर से की गई कार्रवाई के दौरान शानू गोली लगने के बाद घायल होकर गिर पड़ा। फायरिंग के बीच मची अफरातफरी में शानू के साथी मौके से फरार हो गए। घायल शानू को लेकर एसटीएफ की टीम राजकीय मेडिकल कालेज पहुंची। वहां डॉक्टरों ने शानू को मृत घोषित कर दिया। एएसपी ग्रामीण मनोज कुमार अवस्थी भी एनकाउंटर की खबर के बाद देर रात राजकीय मेडिकल कालेज पहुंचे। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में बदमाश शानू के मारे जाने की सूचना मिली। शाहनूर के अन्य साथियों के बारे में एसटीएफ के अधिकारी जानकारी एकत्र कर रहे हैं।