UP BIG NEWS : शहर शहर मदरसों पर सर्वे टीम का धावा, गड़बड़ी होने पर सीधे चलेगा बुलडोजर, 12 पॉइंट में समझें ..
Survey team raids on city-city madrasas, bulldozers will run directly in case of disturbances, understand in 12 points ..
लखनऊ। योगी सरकार के आदेश के बाद मंगलवार यानी 13 सितंबर से प्रदेश के गैर मान्यता प्राप मदरसों का सर्वेक्षण शुरू हो रहा है. उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से यह बात भी साफ कर दी गई है कि किन बिंदुओं पर मदरसों का सर्वे होगा. सरकार की ओर से जारी किए गए फॉर्मेट में सर्वे के 12 बिंदु तय किए गए हैं. फॉर्मेट के मुताबिक सर्वे में यह देखा जाएगा कि गैर मान्यता प्राप्त मदरसों की गवर्निंग कैसे होती है? इन्हें पैसे कहां से आते हैं? पाठ्यक्रम क्या है?
उधर, समाजवादी पार्टी समेत अन्य विपक्षी दलों और मुस्लिम संगठनों के विरोध पर यूपी के अल्पसंख्यक मंत्री दानिश अंसारी ने बताया कि सरकार का मकसद मदरसों को मुख्यधारा में लाना है. शिक्षा के आधुनिक तरीकों से जोड़ने की अगर कवायद चल रही है तो इसमें किसी को परेशानी क्या हो सकती है? हालांकि, विरोध के बीच आज से मदरसों का सर्वे शुरू हो जाएगा. 15 अक्टूबर तक टीमों को अपना सर्वे पूरा करना है और 25 अक्टूबर तक यह रिपोर्ट शासन को सौंपनी है.
गौरतलब है कि 31 अगस्त को योगी सरकार ने गैर मान्यता प्राप्त मदरसों के सर्वे का आदेश दिया था. जिसके बाद 10 सितम्बर तक टीम गठित कर ली गई. सरकार की तरफ से 12 बिंदुओं वाला फॉर्मेट भी जारी कर दिया गया है. बता दें कि यूपी में चलने वाले 16 हजार निजी मदरसे अब सरकार के सर्वे की जद में होंगे.
इन बिंदुओं पर होगा सर्वे –
1: मदरसे का नाम भरा जाएगा.
2: मदरसे को संचालित करने वाली संस्था का नाम.
3: मदरसा के स्थापना वर्ष का विवरण.
4: मदरसों की अवस्थिति का पूरा विवरण, यानी मदरसा निजी भवन में चल रहा है या किराए के भवन में.
5: क्या मदरसे का भवन छात्र-छात्राओं के लिए उपयुक्त है? छात्रों को क्या-क्या सुविधाएं मिल रही हैं?
6: मदरसे में पढ़ रहे छात्र- छात्राओं की कुल संख्या के बारे में जानकारी।
7: मदरसे में कुल शिक्षकों की संख्या क्या है?
8: मदरसे में लागू पाठ्यक्रम क्या है? मतलब, किस पाठ्यक्रम के आधार पर बच्चों को शिक्षा दी जा रही है.
9: मदरसे की आय का स्रोत क्या है?
10: क्या इन मदरसों में पढ़ रहे छात्र-छात्राएं किसी और शिक्षण संस्थान स्कूल में नामांकित हैं?
11: क्या किसी गैर सरकारी संस्था या समूह से मदरसे की संबद्ध है? अगर हां तो इस संबंध में पूरा विवरण.
12: इसमें सर्वेयर तमाम बिंदुओं पर मदरसा संचालकों की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी पर अपनी टिप्पणी लिखेंगे.