Trending Nowशहर एवं राज्य

केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने एयरपोर्ट का लिया जायजा, अधिकारियों से की चर्चाएं

सरगुजा। माँ महामाया अंबिकापुर एयरपोर्ट भाजपा और कांग्रेस की राजनीति की भेंट चढ़ने के बाद अब फिर से एयरपोर्ट के निरीक्षण का कार्य शुरू हो गया है. जहां तीन दिवसीय दौरे पर पहुंची डीजीसीए के टीम ने मां महामाया एयरपोर्ट का 3 दिनों तक निरीक्षण करेगी. इधर डीजीसीए की टीम निरीक्षण करने पहुंची. उस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने भी एयरपोर्ट का जायजा लिया और अधिकारियों से चर्चाएं की.

इधर केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि आम आदमी भी उड़ान भरेगा इस उद्देश्य के साथ भारत सरकार ने उड़ान स्कीम की शुरुआत की। जिसके तहत बिलासपुर जगदलपुर सहित अंबिकापुर में एयरपोर्ट बनाने की कवायद शुरू हो गई थी जिसके लिए केंद्र सरकार ने अंबिकापुर एयरपोर्ट के लिए 90 करोड़ की स्वीकृति दी थी. जिसमें राज्य सरकार को एयरपोर्ट उन्नयन कार्य के लिए 56 करोड़ 50 लाख दिया गया

वही कहा कि डीजीसीए के द्वारा रनवे सहित अन्य इक्यूमेंट के निरीक्षण करने के बाद ही लाइसेंस की प्रक्रिया के लिए अप्लाई किया जा सकेगा. इधर मीडिया ने केंद्रीय राज्य मंत्री से सवाल किया गया की प्रदेश के सीएम ने कहा था कि प्रदेश सरकार की यह योजना है आप श्रेय लेने का काम कर रही है. जिसको लेकर कहा कि झूठ के आधार पर बनी सरकार के मुखिया और देश के भ्रष्ट मुख्यमंत्री को झूठ बोलने के अलावा कुछ आता नहीं है जिस तरह से प्रदेश के सीएम ने 48 करोड़ देने की बात कही थी. बल्कि उन्होंने नहीं केंद्र सरकार के द्वारा 56 करोड़ 50 लाख दिया गया है.

वीओ_01_इधर केंद्र राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रोटोकॉल के नियम को प्रदेश की मौजूदा सरकार समझती ही नहीं है. यह भ्रष्ट सरकार है जहां 24 घंटे में कलेक्टर ट्रांसफर होते है और 1 महीने में कलेक्टर के ट्रांसफर होते है. एसपी के ट्रांसफर हो जा रहे हैं. इस प्रदेश में छोटे से कार्यकर्ता भी अगर मुख्यमंत्री से शिकायत कर देंगे तो उनका ट्रांसफर हो जाएगा कह कर अधिकारी भी नेताओं के पैर छूते हैं. साथ ही कहा कि पीडब्ल्यूडी के द्वारा बनाए गए रनवे सहित टर्मिनल की गुणवत्ता सही नहीं होगी तो इसका निर्माण पूरा करवाया जाएगा और राशि की भी वसूली की जाएगी।

 

Share This: