Trending Nowअन्य समाचारदेश दुनियाशहर एवं राज्य

गोवा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कुछ देर में जनसभाओं को करेंगे संबोधित

khabarchalisa news.com

दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह रविवार को गोवा दौरा पर रहेंगे, जहां वो दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे. शाह सांवोर्देम में घर-घर प्रचार करेंगे और वास्को-ड-गामा में ‘अंब्रेला अभियान की शुरुआत करेंगे. ईसीआई द्वारा इस महीने की शुरुआत में पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद से शाह लगातार व्यस्त हैं. गोवा विधानसभा चुनाव को लेकर पहली बार भाजपा का कोई स्टार प्रचारक तटीय राज्य में जनसभा को संबोधित करेंगे.

गृह मंत्री के कार्यालय ने ट्वीट कर बताया कि केंद्रीय मंत्री पहले दोपहर 2.45 बजे बोरिम में साईं बाबा मंदिर जाएंगे, उसके बाद दोपहर 3.30 बजे पोंडा के सन ग्रेस गार्डन में एक रैली करेंगे. इसके बाद वो शाम 5 बजे सांवोर्देम में घर-घर जाकर प्रचार करेंगे और शहर के शारदा मंदिर बहुउद्देशीय हॉल में एक अन्य जनसभा को संबोधित करेंगे. उनकी दिन भर की यात्रा टाउन हॉल और वास्को में अम्ब्रेला अभियान के शुभारंभ के साथ समाप्त होगी.

 

Share This: