Trending Nowशहर एवं राज्य

NIA के नए बिल्डिंग के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुचे केन्दीय गृह मंत्री अमित शाह

 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल , पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के साथ गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू भी है कार्यक्रम में शामिल

NI A बिल्डिंग का केंद्रीय अमित शाह ने किया शुभारंभ

2016 में हुए था नया भवन बनाने का काम शुरू

18 करोड़ की लागत से बनी नई बिल्डिंग

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आदिवासी नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सलियों को पीछे धकेलने में सफलता मिली है

उम्मीद है छ ग से वामपंथी उग्र वाद खत्म होगा :- बघेल
अमित शाह जा उद्बोधन :-

तीज पोला की छ ग वासियों को बधाई शुभकामनाएं :- अमित शाह

हमारे यँहा परंपरा गत त्यौहार बने है उनको सोच समझ कर बनाया गया है
अन्न के उत्पादन से जुड़ा त्योहार है
गाय माता के साथ बैल जो कि कृषि से जुड़ा हुआ है उस की पूजा अर्चना करते है
94% दोष सिद्धि का प्रमाण दे कर गोल्ड स्टैंड का काम एन आई ए ने किया है

nia की टीम को बधाई

nia ने अपने स्थापना के उद्देश्य को पूरा किया है:- अमित शाह
पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान मुख्यमंत्री को इस भवन के निर्माण में सहयोग देने के लिए बधाई :- अमित शाह

सभी राज्यो में 2024 के पहले nia की ब्रांच होगी

मोदी सरकार ने एक जीरो टॉलरेंस की नीति को इख्तियार किया है

आतंकवाद को समर्थन करने वालो और आतंकवाद की गतिविधियों को खत्म करने के प्रयास जारी है

इस लिए nia को हमने बेहतर किया है

nia ने 94% दोष सिद्धि की है:- अमित

nia आतंकवाद विरोधी इंस्टुसन का रूप इख्तियार कर लिया है

हमने nia का दायरा बढ़ाया है

आतंकवाद की प्लानिंग कंही भी हुई हो हम आतंकवाद की जड़ तक जांच कर सकते है

हम संस्था नही अब व्यक्ति को आतंकवादी घोषित किया है जिसे पहले की तरह नाम बदल कर संस्था नही चला सकता है
यही नही आतंकवादियों के सूची को अतंर्राष्ट्रीय स्तर पर भी मान्यता मिली है
मोदी सरकार बनने के बाद हमने कश्मीर को आतंकवाद से मुक्त करने का काम किया है केंद्रीय एजेंसियों का काम वँहा अब निष्कंटक हो कर चल रहा है:- अमित शाह

हमने वामपंथी उग्र वाद को भी खत्म करने का काम किया है
वामपंथी उग्र वाद की घटनाओं में कमी आई है।पहले 120 जिले थे अब 42 जिले में ले आये

मौतों में 66% की कमी आई है

वामपंथी उग्र वाद का दायरे में 86% कई कमी हुई है
समपर्ण के मामले में वृद्धि हुई है
nia डीजी पी से कहूंगा कि भवन से परिमाण नही आते है भवन में काम की भावना से सफलता मिलेगी :- अमित शाह

Advt_07_002_2024
Advt_07_003_2024
Advt_14june24
july_2024_advt0001
Share This: