स्कूल जाने से पहले यूनिफॉर्म को प्रेस करना पड़ा महंगा, करंट के चपेट में आने से 12वीं के छात्र की मौत

जांजगीर-चांपा : जिले में स्कूल जाने से पहले यूनिफॉर्म को प्रेस करना छात्र को महंगा पड़ गया। यूनिफॉर्म को प्रेस करने के दौरान 12वीं के छात्र की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना मूलमुला थाना क्षेत्र के पकरिया झूलन गांव का है। जहां कक्षा 12वीं में पढ़ने वाला 18 वर्षीय छात्र स्कूल जाने की तैयारी कर रहा था। और अपने स्कूल यूनिफॉर्म को प्रेस कर रहा था। प्रेस करने के दौरान वह करंट के चपेट में आ गया। और अचेत होकर जमीन में गिर गया। जिसे परिजनों ने पामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गंभीर हालत में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पूरे मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।