Trending Nowदेश दुनियाशहर एवं राज्य

UKRAINE DRONE ATTACK ON RUSSIA : यूक्रेन का रूस पर अब तक का सबसे बड़ा हमला, 117 ड्रोन्स से 2000 किमी अंदर तक तबाही

UKRAINE DRONE ATTACK ON RUSSIA : Ukraine’s biggest attack on Russia so far, 117 drones cause destruction up to 2000 km inside

UKRAINE DRONE ATTACK ON RUSSIA रूस-यूक्रेन युद्ध की तस्वीर अब और भी भयावह होती जा रही है। यूक्रेन ने रूस के अंदर घुसकर 117 घातक ड्रोन से हमला कर रूस के एयरबेस और सैन्य ठिकानों को तबाह कर दिया है। यूक्रेन का यह ऑपरेशन लगभग डेढ़ साल की प्लानिंग के बाद अंजाम दिया गया। इस हमले में रूस के करीब 40 युद्धक विमान और बमवर्षक तबाह कर दिए गए हैं। खास बात यह है कि यूक्रेन ने कंटेनरों में छुपाकर ड्रोन रूस के ठिकानों तक पहुंचाए और वहां से उन्हें एक-एक कर लॉन्च किया। इस ऑपरेशन को लेकर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा कि यह हमारी सबसे लंबी दूरी का ऑपरेशन था।

UKRAINE DRONE ATTACK ON RUSSIA यूक्रेन के मुताबिक, यह हमला रूस के लिए एक बड़ा साइकोलॉजिकल शॉक है। रूस के एयरबेस पर खड़े कई आधुनिक विमान और उपकरण नष्ट कर दिए गए। हमले के बाद रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का गुस्सा देखने लायक है। रूस की खुफिया एजेंसी FSB के मुख्यालय के पास से यूक्रेन ने ऑपरेशन को अंजाम दिया। ज़ेलेंस्की ने कहा कि रूस के हर हमले का जवाब दिया जाएगा।

 

 

Share This: