UKRAINE ACCUSES INDIA : यूक्रेन का सनसनीखेज दावा, रूसी ड्रोन में लगे भारतीय कलपुर्जे !

Date:

UKRAINE ACCUSES INDIA : Ukraine makes sensational claim, Russian drones have Indian parts!

नई दिल्ली। रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच यूक्रेन ने भारत के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने दावा किया है कि रूस द्वारा युद्ध में इस्तेमाल किए जा रहे ईरानी डिज़ाइन वाले ड्रोन में भारत निर्मित इलेक्ट्रॉनिक कलपुर्जों का उपयोग हो रहा है। इस मामले को यूक्रेन ने औपचारिक रूप से भारत सरकार और यूरोपीय संघ (EU) के सामने उठाया है।

दस्तावेज़ों के अनुसार, ड्रोन शाहिद की वोल्टेज रेगुलेटर इकाई में भारतीय कंपनी Vishay Intertechnology का “ब्रिज रेक्टिफायर E300359” और सैटेलाइट नेविगेशन सिस्टम के जैमर-प्रूफ एंटीना में Aura Semiconductor का सिग्नल जनरेटर AU5426A चिप लगा पाया गया। सूत्रों के मुताबिक, तकनीकी रूप से दोनों कंपनियों ने किसी भी भारतीय कानून का उल्लंघन नहीं किया है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि भारत का दोहरे उपयोग वाली वस्तुओं का निर्यात अंतरराष्ट्रीय दायित्वों और सख्त घरेलू नियामक ढांचे के तहत होता है, और निर्यात से पहले पूरी जांच-पड़ताल की जाती है।

इस बीच, अमेरिका और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के तेल खरीद को लेकर आरोपों पर भारत ने पलटवार करते हुए कहा कि रूस से ऊर्जा खरीद वैश्विक ऊर्जा अस्थिरता को देखते हुए की गई है, जबकि आलोचना करने वाले देश स्वयं रूस से व्यापार जारी रखे हुए हैं। भारत ने आरोप लगाया कि अमेरिका और यूरोप रूस से यूरेनियम, पैलेडियम, उर्वरक और रसायनों का आयात कर रहे हैं, इसलिए भारत को निशाना बनाना वैश्विक पाखंड को दर्शाता है।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

लाल किला ब्लास्ट के बाद Air India की इस फ्लाइट में बम की धमकी, मचा हड़कंप

नई दिल्ली: गुरुवार को टोरंटो से दिल्ली आ रही...

रायपुर में 6 साल बाद रोटरी डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस “संगम मित्रों का” का आयोजन — देशभर से 1000 से अधिक रोटेरियन होंगे शामिल

रायपुर। रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3261 की बहुप्रतीक्षित डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस “संगम...