Ujjain Train Fire: बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस में लगी आग, आनन-फानन में उज्जैन में रोकनी पड़ी ट्रेन

Ujjain Train Fire: नई दिल्ली। बिलासपुर से बीकानेर जा रही ट्रेन संख्या 18245 में रविवार की शाम आग लगने से हड़कंप मच गया। ट्रेन से धुंआ उठते देख यात्रियों की सांसें अटक गई। ट्रेन को उज्जैन के तराना के पास रोकना पड़ा। बताया जा रहा है कि यह आग ट्रेन के जनरेटर कोच में लगी थी। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। मौके पर ग्रामीण भी पहुंच गए और रेलवे कर्मचारियों के साथ आग बुझाने में मदद की।