Trending Nowदेश दुनिया

जारी हुआ UGC NET 2022 का एग्जाम शेड्यूल, इस दिन से आयोजित होगी परीक्षा

दिल्ली। UGC NET Exam Dates Out यूजीसी ने नेट परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है। यूजीसी के चेयरमैन प्रोफेसर एम जगदीश कुमार शनिवार को ट्वीट कर यूजीसी-नेट 2022 की तारीखों का ऐलान किया। प्रोफेसर एम जगदीश कुमार ने ट्वीट कर बताया कि यूजीसी-नेट दिसंबर 2021 और जून 2022 मर्ज किए गए चक्रों के लिए एनटीए की ओर से परीक्षाओं के संचालन की तिथियां 08, 09, 11, 12 जुलाई, 2022 और 12, 13, 14 अगस्त, 2022 हैं। UGC NET Exam Dates Out

विस्तृत तिथि पत्र जल्द ही nta.ac.in और ugcnet.nta.nic.in पर अपलोड किया जाएगा। UGC NET Exam Dates Out इसके साथ ही उन्होंने सभी आवेदकों को शुभकामनाएं भी दी हैं। इससे पहले अप्रैल में यूजीसी-नेट इस साल जून के पहले या दूसरे सप्ताह में इसका आयोजन करने वाला था। इस बीच, यूजीसी-नेट के लिए फॉर्म जमा करने की तारीख 30 मई, 2022 (एएनआई) तक बढ़ा दी गई है।

Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: