बिलासपुर। राजधानी रायपुर के मेकाहारा अस्पताल से स्वास्थ्य व्यवस्था की लापरवाही का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। अस्पताल के गायनिक वार्ड में दो प्रसूताओं को एक ही बेड पर भर्ती किया गया, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सामने आने के बाद मामला सुर्खियों में है।
इस घटना पर बिलासपुर हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार से जवाब तलब किया है। चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा की बेंच ने सुनवाई के दौरान कहा कि प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था की यह स्थिति बेहद खराब है। अदालत ने राज्य सरकार को फटकार लगाते हुए एडिशनल चीफ सेक्रेटरी को 6 नवंबर तक शपथ पत्र के माध्यम से जवाब पेश करने के निर्देश दिए हैं।
इस मामले के बाद प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पतालों में से एक मेकाहारा की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं।
