Trending Nowशहर एवं राज्य

संप्रेक्षण गृह से दो नाबालिग दीवार फांदकर हुए फरार, तलाश में जुटी पुलिस

बिलासपुर। सरकंडा के नूतन चौक स्थित बाल संप्रेक्षण गृह से मंगलवार की सुबह दो नाबालिग दीवार फांदकर भाग निकले। बताया जाता है कि दोनों नाबालिग चोरी के मामले मेें गिरफ्तार हुए थे। मामले में पुलिस दोनों नाबालिग की तलाश कर रही है।

सरकंडा थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने बताया कि बाल संप्रेक्षण गृह में मंगलवार की सुबह नाबालिगों को बागवानी के लिए परिसर के गार्डन लाया गया था। जहां दोनों नाबालिग ने कर्मचारियों को चकमा देकर दीवार फांदकर भाग निकले। जिसके बाद इसकी जानकारी कर्मचारियों ने अधिकारियों को दी।

वहीं अधिकारियों को दोपहर में सूचना मिली कि दोनों नाबालिग को कोटा क्षेत्र में देखा गया है। इसके बाद स्वजन और बाल संप्रेक्षण गृह के अधिकारी वहां पहुंचे। इस बीच नाबालिग वहां से भी भाग निकले। इसके बाद अधिकारियों ने इसकी जानकारी सरकंडा पुलिस को दी। सरकंडा पुलिस भी उनकी तलाश कर रही है।

Share This: