Trending Nowशहर एवं राज्य

प्रभारी सेलजा की उपस्थिति में प्रदेश कांग्रेस की दो महत्वपूर्ण बैठक संपन्न

 

हाथ से हाथ जोड़ो के लिये बनाई गयी रणनीति

राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारियों के लिये बनेगी कमेटिया

रायपुर/ कांग्रेस की प्रभारी कुमारी सेलजा, प्रभारी सचिव डॉ. चंदन यादव, प्रभारी सचिव सप्तगिरी शंकर उल्का, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम की उपस्थिति में प्रदेश कांग्रेस की दो महत्वपूर्ण बैठक राजीव भवन में संपन्न हुई। पहली बैठक कांग्रेस के 85 वें अधिवेशन की तैयारियों और आयोजन के लिये एआईसीसी के निर्देश पर विभिन्न कमेटियों के गठन के लिये व्यापक चर्चा की गयी। राष्ट्रीय अधिवेशन के लिये कुल 17 कमेटियां बनाई जायेगी। आवास समिति, परिवहन समिति, चिकित्सा समिति, भोजन समिति, प्रचार समिति, साज-सज्जा समिति, पंडाल समिति, आम सभा समिति, स्मारिका समिति, प्रदर्शनी समिति, सेवादल वालेंटियर्स, कोआर्डिनेशन कमेटी, मंच प्रबंधन समिति, मीडिया सेंटर, इसके अलावा उप समितियां भी आवश्यकतानुसार बनाई जायेगी।

इसके साथ ही 26 जनवरी से शुरू होने वाले हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा की तैयारियों की भी व्यापक समीक्षा की गयी। निर्णय लिया गया कि एआईसीसी के निर्देशानुसार हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा का व्यापक प्रचार-प्रसार हर घर तक किया जायेगा। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के उद्देश्यों के पोस्टर, पाम्पलेट, राज्य सरकार की योजनाओं की प्रचार सामग्री हर घर में कांग्रेस के निशान का स्टीकर तथा राहुल गांधी के भाषणों और यात्रा को एलईडी के माध्यम से गांव-गांव तक दिखाया जायेगा।

बैठक में प्रदेश प्रभारी कुमारी सेलजा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, प्रभारी सचिव डॉ. चंदन यादव, प्रभारी सचिव सप्तगिरी शंकर उल्का, मंत्री रविन्द्र चौबे, मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, मंत्री जयसिंह अग्रवाल, मंत्री अमरजीत भगत, राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी, सांसद फूलोदेवी नेताम, प्रभारी महामंत्री संगठन अमरजीत चावला, मुख्यमंत्री के सलाहकार विनोद वर्मा, प्रभारी महामंत्री प्रशासन रवि घोष, प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला, महामंत्री पंकज शर्मा, रायपुर नगर निगम सभापति प्रमोद दुबे, महामंत्री पियुष कोसरे, महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला, महामंत्री अरूण सिसोदिया, सुमित्रा धृतलहरे, कन्हैया अग्रवाल, सेवादल के मुख्य संगठन अरूण ताम्रकार, रायपुर शहर जिला अध्यक्ष गिरीश दुबे, रायपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष उधो राम वर्मा उपस्थित थे।

 

Advt_07_002_2024
Advt_07_003_2024
Advt_14june24
july_2024_advt0001
Share This: