Trending Nowशहर एवं राज्य

एक्सप्रेस-वे के दो फ्लाईओवर डेढ़ साल बाद शुरू, दिसंबर तक सभी 5 पूरे होंगे

रायपुर. कई तरह के विवादों और लंबे इंतजार के बाद एक्सप्रेस वे के 2 ओवरब्रिज पर ट्रैफिक शुरू कर दिया गया है। राजातालाब-शंकरनगर और तेलीबांधा ओवरब्रिज से लोगों का आना-जाना शुरू हो गया है। यहां गाड़ियां भी दौड़ रही हैं। एक्सप्रेस वे के पांच ओवरब्रिज में 2 का काम पहले ही पूरा हो गया था। बाकी 3 ओवरब्रिज के काम को पूरा करने के लिए जून 2021 तक का समय दिया गया था, लेकिन कोरोना की वजह से इस डेडलाइन को बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दिया गया।

अफसरों का कहना है कि पंडरी, देवेंद्रनगर और फाफाडीह ओवरब्रिज का काम केवल 30 फीसदी ही बाकी है। सड़क और ब्रिज बनाने का काम 70 फीसदी पूरा हो गया है। केवल तकनीकी जांच ही बाकी है। कई तरह के सुरक्षा सर्टिफिकेट लेने के वजह से अधिकृत रूप से ब्रिज को हर हाल में जनवरी 2022 में शुरू कर दिया जाएगा। एक्सप्रेस वे के पांचों ओवरब्रिज का काम तय समय में पूरा हो इसलिए पांच अलग-अलग टीम से मौकों पर काम कराया जा रहा है। छत्तीसगढ़ सड़क विकास निगम (सीजीआरडीसी) तेलीबांधा और शंकरनगर ओवरब्रिज बनाने का काम पूरा कर लिया है। 3 ओवरब्रिज बनाने का काम भी थोड़ा ही बाकी है।

गौरतलब है कि शहर के ट्रैफिक जाम को कम करने रायपुर धमतरी छोटी रेल लाइन पर करीब 300 करोड़ की लागत से एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया जा रहा है। मई 2019 में एक्सप्रेस-वे को ट्रायल के लिए खोला गया था, लेकिन 11 अगस्त 2019 को तेलीबांधा ओवरब्रिज का एक हिस्सा धसक गया था। उसके बाद अलग-अलग जांच एजेंसियों से इसकी जांच कराई गई औैर काम रुक गया। विभाग ने जिम्मेदारों पर कार्रवाई कर एक्सप्रेस-वे बनाने का काम दोबारा शुरू किया। लेकिन कोरोना और लॉकडाउन की वजह से काम खत्म करने की डेडलाइन हर बार आगे बढ़ती गई।

Advt_07_002_2024
Advt_07_003_2024
Advt_14june24
july_2024_advt0001
Share This: