Trending Nowशहर एवं राज्य

राजधानी में दो दिवसीय अखिल भारतीय महापौर परिषद का सम्मेलन कल से

रायपुर। राजधानी में 27 अगस्त को दो दिवसीय अखिल भारतीय महापौर परिषद का सम्मेलन आयोजित होने जा रहा है. जिसके लिए आज देश के विभिन्न नगरों के महापौर राजधानी आने वाले हैं. इसी कड़ी में आज रायपुर के महापौर और अखिल भारतीय महापौर परिषद के राष्ट्रीय सचिव एजाज ढेबर सहित सभापति प्रमोद दुबे, नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे, सभी MIC सदस्यों, पार्षदगणों, एल्डरमेनगणों के साथ शाम 4.30 बजे से 7.30 बजे तक सभी चन्द्रखुरी स्थित माता कौशल्या के मंदिर का भ्रमण, दर्शन करेंगे. अखिल भारतीय महापौर परिषद का शुभारंभ सत्र 27 अगस्त को सुबह 10.30 बजे से होगा. वहीं दूसरी पाली का सत्र दोपहर 3 बजे से संध्या 5 बजे तक चलेगा. 28 अगस्त को सम्मेलन का समापन सत्र सुबह 10. 30 बजे से प्रारम्भ होगा.

इन स्थलों का करेंगे भ्रमण

पहले दिन के सत्र के बाद शाम 5.30 बजे से रात 8 बजे तक महापौर एजाज ढेबर और नगर निगम रायपुर के जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों सहित सम्मेलन में आए सभी अतिथि महापौर राजधानी की उत्कृष्ट परियोजनाओं तेलीबांधा तालाब, नगर पालिक निगम मुख्यालय महात्मा गांधी सदन, जगन्नाथ राव दानी कन्या शाला, बूढ़ातालाब स्वामी विवेकानंद सरोवर, धन्वंतरि मेडिकल स्टोर आयुर्वेदिक कॉलेज के सामने, नालंदा परिसर, ICCC/ITMS मल्टी लेवल पार्किंग का स्थल भ्रमण करेंगे.

राजभवन और सीएम हाउस में भी भोज

महापौर एजाज ढेबर और रायपुर नगर पालिक निगम के जनप्रतिनिधियों सहित सम्मेलन में सभी अतिथि महापौर समापन सत्र की समाप्ति के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की ओर से मुख्यमंत्री निवास में रखे गए भोजन कार्यक्रम और राज्यपाल अनुसुईया उइके की ओर से राजभवन में रखे गए स्वल्पाहार कार्यक्रम में भी सम्मिलित होंगे.

advt----
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: