TWITTER WAR : हमने धान खरीदी का रिकार्ड तोड़ा, बीजेपी ने घोटाले का रिकार्ड तोड़ा, सीएम का ट्वीट

TWEETER WAR: We broke the record of paddy purchase, BJP broke the record of scam, CM’s tweet
रायपुर। छत्तीसगढ़ में 1 नवंबर से धान खरीदी चल रही है। अब तक 1 लाख मीट्रिक टन से ज्यादा धान की खरीदी सरकार कर चुकि है। इसको लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के किसानों को शुभकामनाएं दी है। इसके साथ ही भाजपा पर जमकर निशाना साधा है और भाजपा कार्यकाल में घोटालों का आरोप लगाते हुए इसकी गिनती भी कराई है।
1 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान की खरीदी पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा कि, साल दर साल टूटता यह रिकॉर्ड संतोष देता है. अभी तो 31 जनवरी तक धान खरीदी होनी है लेकिन हमने 17 जनवरी को ही 100 लाख मीट्रिक टन का आंकड़ा पार कर लिया है. सभी किसान साथियों को खूब बधाई. बीत गया अंधेरों का दौर छाया उजाला चारों ओर. साथ ही उन्होंने लिखा, नवा छत्तीसगढ़.

भाजपा पर घोटालों का आरोप
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा कि, भाजपा ने भी खूब रिकॉर्ड तोड़े लेकिन सिर्फ घोटालों के, नान घोटाला , प्रियदर्शिनी बैंक घोटाला, अगुस्टा हेलिकॉप्टर घोटाला, चिटफंड घोटाला, पनामा और अन्य.. (सोशल मीडिया पर शब्द सीमा है, इनके घोटालों की सीमा नहीं) #रिकॉर्ड अब भी टूट रहे हैं जिसमें #किसान धनवान बन रहा है।