Trending Nowदेश दुनिया

ट्विटर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अकाउंट को किया ‘अनलॉक’ दूसरे नेताओं के हैंडल भी हुए रीस्टोर

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के अकाउंट को करीब एक हफ्ते तक अस्थायी रूप से निलंबित रखने के बाद, ट्विटर ने उनके हैंडल को अनलॉक कर दिया है. ट्विटर ने राहुल गांधी, कांग्रेस पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं के ट्विटर अकाउंट को अस्थायी रूप से बंद कर दिया था.  कुछ दिनों पहले दिल्ली में कथित रेप और हत्या की पीड़िता 9 साल की बच्ची के माता-पिता से मुलाकात की तस्वीर साझा करने को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट बंद किया गया था. ट्विटर ने कहा था कि उसने ये कदम नियमों के तहत उठाए हैं.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि पार्टी के दूसरे नेताओं के ट्विटर अकाउंट भी अनलॉक कर दिए गए हैं. उन्होंने कहा, “राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट लॉक कर दिया गया है. साथ ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के अकाउंट भी खुल गए हैं.” ट्विटर अकाउंट लॉक होने के कारण लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने 6 अगस्त के बाद इस प्लेटफॉर्म पर कोई पोस्ट नहीं किया है.ट्विटर ने राहुल गांधी के उस पोस्ट को हटा दिया था, जिसमें उन्होंने नाबालिग रेप पीड़िता के माता-पिता से मुलाकात की तस्वीर शेयर की थी. इससे पहले शुक्रवार को राहुल गांधी ने अपना ट्विटर अकाउंट लॉक किए जाने को लेकर माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर निशाना साधा था और आरोप लगाया था कि कंपनी पक्षपातपूर्ण है, यह भारत की राजनीतिक प्रक्रिया में दखल दे रही है और सरकार के मुताबिक चल रही है.

अकाउंट बंद करना लोकतांत्रिक ढांचे पर हमला- राहुल गांधी

उन्होंने एक बयान जारी कर कहा था, “मेरा ट्विटर अकाउंट बंद करके वे हमारी राजनीतिक प्रक्रिया में दखल दे रहे हैं. एक कंपनी हमारी राजनीति का दायरा तय करने के लिए अपने कारोबार का उपयोग कर रही है. एक नेता के तौर पर मैं इसे पसंद नहीं करता. यह हमारे देश के लोकतांत्रिक ढांचे पर हमला है. यह राहुल गांधी पर हमला नहीं है. सिर्फ यह नहीं है कि राहुल गांधी का अकाउंट बंद कर दिया गया. मेरे पास 1.9 करोड़ से दो करोड़ के बीच फॉलोवर हैं. आप उन्हें अपने विचार रखने के अधिकार से वंचित कर रहे हैं. आप यही कर रहे हैं.”

कांग्रेस ने विभिन्न नेताओं के सोशल मीडिया हैंडल की तस्वीर शेयर करते हुए आरोप लगाया था कि उसके संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला, महासचिव अजय माकन, जितेंद्र सिंह, सांसद मणिकम टैगोर, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुष्मिता देव, प्रवक्ता पवन खेड़ा और कई अन्य नेताओं के ट्विटर अकाउंट लॉक किए गए हैं.

Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: