Trending Nowशहर एवं राज्य

TUNISHA CASE : शीजान खान को कोर्ट से नहीं मिली राहत, खारिज हुई जमानत याचिका

TUNISHA CASE: Sheejan Khan did not get relief from the court, bail plea rejected

तुनिषा शर्मा केस में ‘अली बाबा दास्तान-ए-काबुल’ के लीड एक्टर शीजान खान न्यायिक हिरासत में हैं. पुलिस इस मामले में उनसे लगातार पूछताछ कर रही है. शीजान ने जमानत के लिए याचिका दायर की थी, जिसे वसई कोर्ट ने खारिज कर दी है. कोर्ट का मानना है कि आरोपी शीजान को जमानत देने पर केस प्रभावित हो सकता है.

तुनिषा से आखिरी बार मिलने वाला शख्स था शीजान

कोर्ट ने माना कि 15 दिसंबर के दिन ब्रेकअप के बाद शीजान खान और तुनिषा शर्मा का रिश्ता टूट गया था. फिर दूसरे दिन तुनिषा को पैनिक अटैक आया था. ये बात भी सामने आई कि तुनिषा की मौत के पहले प्रत्यक्ष तौर पर उनसे मिलने वाला आखिरी शख्स शीजान खान ही था.

इस वजह से नहीं मिली जमानत

कोर्ट ने ये भी माना कि ब्रेकअप के बाद तुनिषा तनाव और डिप्रेशन में थीं. सीसीटीवी फुटेज में भी इस बात की पुष्टि हुई है कि तुनिषा मौत से पहले शीजान के कमरे में थीं. यदि केस के इस स्टेज पर शीजान को जमानत देते हैं, तो केस प्रभावित हो सकता है. इसलिए कोर्ट ने आरोपी शीजान खान की जमानत खारिज कर दी.

तुनिषा की मां ने शीजान पर लगाए गंभीर आरोप

कुछ दिनों पहले न्यूज एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में तुनिषा शर्मा की मां वनीता ने शीजान पर आरोप लगाया था कि ये सुसाइड या फिर मर्डर भी हो सकता है. मैं ये इसलिए कह रहीं हूं कि शीजान, तुनिषा को दूर के हॉस्पिटल में लेकर गया था जबकि सेट से सिर्फ 5 मिनट की दूरी पर ही कई अस्पताल थे. वह उसे पास के हॉस्पिटल में लेकर क्यों नहीं गया? वह सांस ले रही थीं और उसे बचाया जा सकता था.

शो के सेट पर तुनिषा ने किया सुसाइड

बता दें कि तुनिषा शर्मा ने 24 दिसंबर की सुबह मुंबई में सीरियल अली बाबा-दास्तान ए काबुल के सेट पर खुदकुशी कर ली थी. तुनिषा ने अपने को-एक्टर शीजान के मेकअप रूम के अंदर सुसाइड किया था. इसके बाद पुलिस ने तुनिषा शर्मा को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में शीजान खान को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं, कोर्ट ने शीजान को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, जहां उनसे तुनिषा शर्मा केस को लेकर पूछताछ चल रही है.

 

 

 

 

 

 

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: