Trending Nowशहर एवं राज्य

राजधानी में तालाब में मिला नवजात बच्ची का शव, इधर खारुन नदी के महादेव घाट में एक युवक की पानी में तैरती मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस

रायपुर : राजधानी के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र अंतर्गत नवजात शिशु का शव मिला जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है। मामले में जानकारी देते हुए पुरानी बस्ती उप निरीक्षक किसुन कुम्भकार ने बताया कि ये घटना रविवार की दोपहर का है जहा महाराजाबंध तालाब में लोगों ने एक नवजात शिशु के शव को पानी में तैरते देखा। जैसे ही ये सूचना मिली मौके पर पुलिस पहुंची और शिशु के शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पंचनामा किया और शिशु के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेकाहारा भिजवा दिया गया। मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा 318 के तहत अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।

वही महादेव घाट में एक युवक की पानी में तैरती लाश मिलने से सनसनी फैल गई| सुबह टहलने के लिए लोगों ने इस शव को देखकर पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम को शव को अपने कब्जें में ले लिया है| पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई कर रही है| बताया जा रहा है कि चांगोरा भांठा इलाके के रहने वाले कुछ लोग महादेव घाट में नहाने गए थे और उसी दौरान एक दोस्त डूब गया था| जिसकी तलाश की जा रही थी| शव इसी युवक के होने की आंशका जताई जा रही है|अमलेश्वर थाना प्रभारी ने मामले को लेकर संभावना जताई है कि चंगोराभाठा इलाके के रहने वाले कुछ युवक महादेव डेम में नहाने गए थे| जिसमें से एक युवक डूब गया था| देर रात तक गोताखोरों ने युवक की तलाश की लेकिन युवक नही मिला था| रात काफी होने की वजह से गोताखोरों ने तलाशी बंद कर दी थी| आंशका है कि ये शव डूब गए युवक का हो सकता है|मामले में पुलिस जांच कर रही है।

Share This: