ट्रक ने BSP कर्मचारी को मारी टक्कर, मौत

Date:

भिलाई: आकाश गंगा सुपेला क्षेत्र में सड़क पार करते समय एक बीएसपी कर्मी ट्रक की चपेट में आ गया। मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई । सुपेला थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा ने बताया कि उन्हें शुक्रवार सुबह 10.15 बजे सूचना मिली थी सुपेला चौक के पास सड़क दुर्घटना हुई है। वहां तुरंत एक टीम को भेजा गया। मौके पर जाकर पता चला कि रुआबांधा सेक्टर भिलाई 3 निवासी अजय पचपुर पिता रामभाऊ पचपुर (52 साल) अपने व्यक्तिगत कार्य से सुपेला गया हुआ था।

सड़क दुर्घटना के बाद सड़क पर पड़ा घायल - Dainik Bhaskar

पुलिस ने तुरंत लोगों की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सुपेला पुलिस के मुताबिक मृतक बीएसपी कर्मी है। शव का पंचनामा कार्रवाई करके उसे पीएम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक के खिलाफ धारा 304ए के तहत मामला दर्ज किया है।

पुलिस मृतक के परिजनों से पूछताछ कर रही है। वह पैदल सड़क पार कर रहा था। इभी दौरान 16 चक्का ट्रक सीजी 07 सीएच 8124 ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर लगने से अजय दूर जा गिरा। उसके सिर में गहरी चोट आने से वह वहीं बेहोश हो गया था।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

भतीजे अजित के निधन पर भावुक चाचा शरद पवार का बयान, कहा – इसमें कोई राजनीति नहीं …

मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीति के सबसे कद्दावर चेहरों में...

CG ACCIDENT: बस-ट्रेलर की जबरदस्त टक्कर, 20 से अधिक यात्री घायल

CG ACCIDENT: रामानुजगंज: बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 343...