Trending Nowशहर एवं राज्य

दर्दनाक सड़क हादसा : आपस में भीड़े दो बाइक, 2 लोगों की मौके पर ही मौत, एक की हालत गंभीर

महासमुंद : जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया हैं। जहां दो बाइकों की जबरदस्त टक्कर हो गई है। इस हादसे में दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर व्यक्ति को इलाज के लिए रायपुर रेफर कर दिया गया है। ये घटना तुमगांव थाना क्षेत्र का है।मिली जानकारी के अनुसार घटना शुक्रवार की देर शाम की है। जहां एक बाइक सवार खमतराई से सिरपुर आ रहे थे। इसी दौरान दूसरे बाइक में सवार होकर विश्राम खडिया खमतराई की ओर जा रहा था। तभी दोनों की बाइकों की सिरपुर पेट्रोल पंप के पास जबरदस्त भिड़ंत हो गई।रास्ते से गुजर रहे राहगीर उन्हें अस्पताल ले जाते, उससे पहले जगदेव ध्रुव और विश्राम खडिया ने मौके पर दम तोड़ दिया। जबकि रुपसिंह ध्रुव गंभीर रूप से घायल है। जिसे नजदीकि अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद राजधानी रायपुर रेफर कर दिया गया है। जहां इलाज जारी है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है।

advt----
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: