chhattisagrhTrending Now

TRANSFER NEWS: इस जिले के 20 पुलिस अधिकारियों को किया गया इधर से उधर

CG TRANSFER NEWS
CG TRANSFER NEWS

TRANSFER NEWS: राजनांदगांव। जिले में पुलिसिंग की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए 13 थानों में पदस्थ निरीक्षकों का तबादला किया गया है। वहीं, 7 एसआई को भी अन्य स्थानों पर पदस्थ किया गया है। एसपी मोहित गर्ग ने शनिवार को तबादला आदेश जारी किया है। जारी तबादला आदेश में प्रभारी यातायात अजय खेस को पुलिस लाइन में भेजा गया है। टीआई नंद किशोर गौतम को एसपी कार्यालय से प्रभारी यातायात, मिलन सिंह को बोरतलाव से डीआरजी, ओमप्रकाश ध्रुव को डीआरजी से प्रभारी कंट्रोल रूम, उपेंद्र कुमार शाह को डोंगरगांव से बोरतलाव भेजा गया।

अवनीश श्रीवास को रक्षित केंद्र से डोंगरगांव, संजय बरेठ को कोतवाली से चिखली, रामेंद्र सिंह को सोमनी से कोतवाली, टीआई एमन साहू को रक्षित केंद्र से बसंतपुर, बसंतपुर के टीआई सत्यनारायण देवांगन को थाना प्रभारी सोमनी, सीआर चंद्रा को एसपी कार्यालय। मनीष ध्रुवे को चौकी प्रभारी सुकुलदैहान, राकेश मन्नाडे को सुकुलदैहान से रक्षित केंद्र में पदस्थ किया गया है। वहीं, एसआई राकेश पटेल को बागनदी से बसंतपुर, देवादास भारती को बसंतपुर से बागनदी, ईशा ओगरेक को महिला प्रकोष्ठ से लालबाग भेजा गया है।

 

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: