TRANSFER LIST BREAKING : 47 IAS और IPS का तबादला, लिस्ट में कई जिलों के कलेक्टर और एसपी, प्रदेश में बड़ा बदलाव !
![](https://khabarchalisa.com/wp-content/uploads/2024/08/download-2024-08-11T104427.661-1.jpg)
TRANSFER LIST BREAKING: Transfer of 47 IAS and IPS, Collectors and SPs of many districts in the list, big change in the state!
मध्य प्रदेश में शनिवार देर रात 47 आईएएस और आईपीएस के ट्रांसफर की लिस्ट जारी हुई. इसमें कई जिलों के कलेक्टर और एसपी के नाम हैं, तो वहीं 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी डीसी सागर का भी नाम है, जिन्हें एडीजी, पीएचक्यू बनाया गया है.
किन जिलों के बदले कलेक्टर?
नीमच कलेक्टर दिनेश जैन को पंचायत एवं ग्रामीण विकास का अपर सचिव बनाया गया है. वहीं, उनकी जगह हिमांशु चंद्रा अब नीमच के कलेक्टर होंगे. चंद्रा फिलहाल भोपाल में अपर कलेक्टर हैं.
शहडोल कलेक्टर तरुण भटनागर की जगह केदार सिंह नए कलेक्टर होंगे.
विकास मिश्रा की जगह अब हर्ष सिंह डिंडोरी के नए कलेक्टर होंगे.
गिरीश कुमार मिश्रा को बालाघाट से हटाकर राजगढ़ का कलेक्टर बना दिया गया है.
आशीष वशिष्ठ की जगह हर्षल पंचोली को अनूपपुर का नया कलेक्टर बनाया गया है.
सलोनी सिडाना की जगह सोमेश मिश्रा मंडला के नए कलेक्टर होंगे.
बुद्धेश कुमार वैद्य की जगह रोशन कुमार सिंह विदिशा के नए कलेक्टर बनाये गए हैं.
बालाघाट के नए कलेक्टर मृणाल मीना होंगे.
देर रात हुए तबादलों में मुरैना, मंदसौर, बालाघाट, अनूपपुर, पांढुर्ना, मऊगंज और श्योपुर के एसपी भी बदले गए हैं.