फिर चला तबादला एक्सप्रेस, सैकड़ों पुलिसकर्मी हुये इधर से उधर

Date:

बिलासपुर।  पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर आदेश जारी किया गया है। जिले की कमान संभालने के बाद एसपी  ने पहली बार विभाग में बड़ी सर्जरी की है। लिस्ट में तीन एसआई तीन एएसआई समेत 113 पुलिसकर्मियों का नाम है। इसमें एंटी सायबर एंड क्राइम यूनिट के दो आरक्षकों को भी हटाया गया है। वहीं, अब आने वाले दिनों में शीघ्र ही थानेदारों की भी लिस्ट जारी होने की संभावना है।

एसपी सिंह ने सोमवार को तबादला आदेश जारी किया है, जिसमें एसआई अजहरुद्दीन को सिविल लाइन, राकेश पटेल को तखतपुर से कोतवाली और कोतवाली में पदस्थ रविंद्र यादव को कोतवाली से तखतपुर थाने भेजा गया है। वहीं, सिविल लाइन थाने में पदस्थ एएसआई मोहनलाल साहू को पुलिस लाइन, केंदा पुलिस सहायता केंद्र में पदस्थ चुनाराम को सिरगिट्टी, अशोक मिश्रा को चकरभाठा से केंदा पुलिस सहायता केंद्र भेजा गया है। इसके अलावा 25 प्रधान आरक्षक और 82 आरक्षकों का तबादला अलग-अलग थानों में किया गया है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related