TRANSFER BREAKING : IAS अधिकारियों के तबादले जारी, 7 अफसरों को नई जिम्मेदारी ..
TRANSFER BREAKING: Transfers of IAS officers continue, 7 officers given new responsibilities..
बिहार में आईएएस-आईपीएस अधिकारयों के ट्रांसफर होने का सिलसिला लगातार जारी है। नीतीश सरकार लगातार अधिकारियों के विभागों में फेरबदल कर रही है। गुरुवार को एक बार फिर से विभागों मे फेरबदल किया गया है। कई अफसरों को इधर से उधर किया है। वहीं कुछ को अतिरिक्त प्रभार भी सौंपे गए हैं।
सात अफसरों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस लिस्ट में मिहिर कुमार सिंह अगले आदेश तक जांच आयुक्त, सामान्य प्रशासन विभाग के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे। वहीं, संजय कुमार अगले आदेश तक सचिव, परिवहन विभाग के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।
इसके अलाव दीपक आनंद को अगले अगले आदेश तक श्रम संसाधन विभाग का सचिव बनाया गया है। वहीं होम सेक्रेटरी प्रणव कुमार आयुक्त को सामान्य प्रशासन विभाग के अतिरिक्त प्रभार में बरकरार रखा गया है।
जबकि कार्तिकेय धनजी के पास जांच आयुक्त, सामान्य प्रशासन विभाग का अतिरिक्त प्रभार रहेगा। लक्ष्मण तिवारी को अनुमंडल पदाधिकारी, छपरा के पद पर अगले आदेश तक स्थानांतरित किया गया है। असीमा जैन को व्यय वित्त विभाग के सचिव पद पर स्थानांतरित किया गया है।
बता दें कि बिहार में इन दिनों आईएएस-आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर राज्य सरकार काफी एक्टिव है। अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर सरकार द्वार लगातार अधिसूचना जारी की जा रही है। बिहार में बड़े पैमाने पर अब तक बड़े पैमाने पर अधिकारियों के तबादले किए जा चुके हैं।
इन्हें मिला अतिरिक्त प्रभार –
गृह विभाग के सचिव प्रणव कुमार को जांच आयुक्त सामान्य प्रशासन विभाग का अतिरिक्त प्रभार।
अपर मुख्य सचिव पंचायती राज विभाग, मिहिर कुमार सिंह को मुख्य जांच आयुक्त सामान्य प्रशासन का अतिरिक्त प्रभार।
कृषि सचिव संजय कुमार अग्रवाल को परिवहन सचिव का अतिरिक्त प्रभार।
बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के निदेशक बी कार्तिकेय धनजी को सामान्य प्रशासन विभाग के जांच आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार।
इन्हें मिली नई जिम्मेवारी –
वित्त विभाग के सचिव (व्यय) को श्रम संसाधन विभाग का सचिव बनाया गया।
परिवहन सचिव डा. आशिमा जैन को सचिव (व्यय) बनाया गया।
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के विशेष कार्य पदाधिकारी लक्ष्मण तिवारी छपरा (सदर) के अनुमंडलाधिकारी बनाए गए।