Trending Nowशहर एवं राज्य

TRANSFER BREAKING : 21 एसपी समेत 50 से ज्यादा IPS अधिकारियों का तबादला, सरकार का बड़ा निर्णय

TRANSFER BREAKING: Transfer of more than 50 IPS officers including 21 SP, big decision of the government

डेस्क। ओडिशा सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा विभाग में एक बड़ा फेरबदल किया है. बड़े पैमाने पर आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर हुआ है. राज्य सरकार ने एक साथ 50 से ज्यादा आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. जिनमे 21 जिलों के पुलिस अधीक्षक (एसपी) शामिल हैं. गृह विभाग ने इस सम्बन्ध में आदेश जारी किया है.

आदेश के अनुसार, 1988 बैच के सीनियर आईपीएस ऑफिसर ए.के. रे को महानिदेशक (जेल और सुधार सेवाएं) नियुक्ति किया गया है. 1993 बैच के आईपीएस विनयतोष मिश्रा को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अपराध शाखा) बनाया गया है. आईपीएस सौम्येंद्र कुमार प्रियदर्शी को नए महानिदेशक (आधुनिकीकरण) नियुक्त किया गया है. एडिशनल सिटी बीबीआरएस कटक के पद पर डॉ उमाशंकर दास को नियुक्त किया गया है.

आईपीएस अरुण बोथरा को एडीजीपी, रेलवे और तटीय सुरक्षा के पद पर पदस्थ किया गया है. डीसीपी कटक पद पर कार्यरत आर प्रकाश को अपराध शाखा के डीआईजी के पद पर तैनात किया गया है. आईपीएस बृजेश कुमार राय को पश्चिम रेलवे राउरकेला के डीआईजी के पद पर तैनात किया गया है. आईपीएस संजय कुमार कौशल को नए आईजी (विजिलेंस संगठन) के रूप में नियुक्त किया गया है.

Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: