TRANSFER BREAKING:  पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल… कई थाना प्रभारियों के प्रभार बदले, देखें आदेश 

Date:

TRANSFER BREAKING: भरतपुर। छत्तीसगढ़ के एमसीबी जिले में पुलिस विभाग में व्यापक प्रशासनिक बदलाव किए गए हैं। एसपी रत्ना सिंह ने कई थाना प्रभारियों और निरीक्षकों के प्रभार बदलते हुए नया आदेश जारी किया है, जिसमें अधिकारियों को तत्काल नई जगह आमद देने के निर्देश दिए गए हैं।

जारी सूची के अनुसार—

निरीक्षक दीपेश सैनी को खड़गंवा से हटाकर मनेन्द्रगढ़ थाना प्रभारी बनाया गया है।

निरीक्षक जवाहर लाल गायकवाड़ को रक्षित केंद्र मनेन्द्रगढ़ से स्थानांतरित कर पोंडी थाना प्रभारी का प्रभार दिया गया है।

निरीक्षक मनीष धुर्वे को पोंडी थाना प्रभारी से हटाकर जिला विशेष शाखा (अजाक प्रकोष्ठ) का प्रभारी बनाया गया है।

निरीक्षक विवेक पाटले को अजाक से स्थानांतरित कर सायबर सेल प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

उप निरीक्षक सुनील तिवारी को मनेन्द्रगढ़ थाना प्रभारी पद से हटाकर खड़गंवा थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है।

एसपी रत्ना सिंह ने कहा कि यह फेरबदल प्रशासनिक मजबूती, कार्यकुशलता बढ़ाने और व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से किया गया है। उन्होंने सभी अधिकारियों को नए थानों में तत्काल कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

नपाध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने कहा-दिसंबर माह के अंत तक शुरू होगा नया हाईटेक बस स्टैण्ड

कवर्धा-नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने आज अपने नगर...