Trending Nowशहर एवं राज्य

TRANSFER BREAKING : 68 DSP का तबादला, राज्य सरकार ने जंबो ट्रांसफर की लिस्ट की जारी …

TRANSFER BREAKING: 68 DSP transferred, state government released list of jumbo transfer …

भोपाल। मध्य प्रदेश में राज्य शासन ने एक सूची जारी करते हुए 68 डीएसपी के एक साथ तबादले किए हैं। इस संबंध में शनिवार को गृह विभाग ने आदेश जारी किए हैं। जिसमें अक्षय चौधरी को एमपी नगर का एसीपी बनाया गया है। वहीं जारी आदेश के मुताबिक गृह विभाग ने पुलिस सेवा संवर्ग के “उप पुलिस अधीक्षक” को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित कर अस्थायी रूप से आगामी आदेश तक नवीन पदस्थापना दी है।

 

 

 

Share This: